जियो ने पहले कहा कॉल करने के पैसे लेगा, फिर दे दिया एक राहत वाला फैसला
अगर आपने सही समय पर रीचार्ज कराया है तो बच सकते हैं.

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने एक बार फिर अपने कस्टमर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है. रिलायंस जियो की ओर से कहा गया है कि उसके जिन कस्टमर्स ने 9 अक्टूबर या उससे पहले नंबर पर कोई रिचार्ज कराया है, तो वे कस्टमर्स उस रिचार्ज प्लान के खत्म होने तक नॉन जियो यूजर्स को भी फ्री में कॉलिंग कर सकेंगे. हालांकि, जब यह प्लान खत्म हो जाएगा तो कस्टमर्स को नॉन जियो कस्टमर्स को कॉलिंग करने के लिए पैसे चुकाने होंगे. रिलायंस जियो की ओर से ट्वीट करके यह जानकारी दी गई है.
An important update for all Jio users. pic.twitter.com/TR04y92wmC
— Reliance Jio (@reliancejio) October 10, 2019
9 अक्टूबर को रिलायंस जियो ने ऐलान किया था कि अब जियो यूजर्स को दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए पैसे देने होंगे. इंटरकनेक्ट यूज़ेस चार्ज (IUC) के नियम के तहत एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने वाले को 6 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से पैसे चुकाने होते हैं. अभी तक जियो अपनी तरफ से इसे चुका रही थी.
हालांकि, जियो ने अपने यूज़र्स को भरोसा दिलाया है कि यह शुल्क तब तक ही जारी रहेगा, जब तक आईयूसी (IUC) का चार्ज घटकर शून्य नहीं हो जाता.
Jio ने एक ट्वीट में वीडियो में बताया है कि इस फ़ैसले का पूरा तिया पांचा क्या है?
An important announcement for Jio users. https://t.co/0RZ5AH6Tyq
— Reliance Jio (@reliancejio) October 9, 2019
# कितना असर पड़ेगा इससे
रिलायंस ने जो टॉपअप इसके लिए जारी किया है, उसमें प्राइस के हिसाब से ग्राहकों को फ्री डेटा दिया जा रहा है. जियो ने इसके लिए 10, 20, 50 और 100 रुपये के टॉपअप जारी किए हैं.
इन टॉपअप का प्रयोग करके यूज़र्स दूसरे नेटवर्क के ग्राहकों से बात कर पाएंगे. इसके बावजूद जियो ने इस बात का ध्यान रखा है कि ग्राहकों पर एक्स्ट्रा असर न पड़े, जिसके लिए जियो ने फ्री डेटा उपलब्ध कराने का फैसाल किया है. इस टॉपअप में 10 रुपये पर 1 जीबी, 20 रुपये पर 2 जीबी, 50 रुपये पर 5 जीबी और 100 रुपये पर 10 जीबी डेटा मिलेगा.
ये भी देखें: