सलमान की फिल्मों में काम कर चुके कॉमेडी ऐक्टर मोहित बघेल का 27 साल की उम्र में निधन
कैंसर था, परिवार का आरोप है कि कोरोना वायरस के चलते अस्पताल ने भर्ती नहीं किया.
Advertisement

फिल्म बजरंगी भाईजान के सेट पर सलमान खान के साथ मोहित बघेल (बाएं), फिल्म रेडी में छोटे अमर चौधरी के किरदार में मोहित (दाएं). फोटो: Twitter
बॉलीवुड के यंग कॉमेडी ऐक्टर मोहित बघेल का 27 साल की कम उम्र में निधन हो गया. उन्हें कैंसर था. मोहित का इलाज नोएडा के एक अस्पताल में चल रहा था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वो मथुरा के अपने घर में रह रहे थे. कई टीवी शो के अलावा उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'रेडी' में काम किया था, जिसमें वो छोटे अमर चौधरी के किरदार में दिखे थे. साथ ही सलमान की 'जय हो' में भी वो दिखे थे.इसके अलावा उन्होंने मिलन टॉकीज, जबरिया जोड़ी, ड्रीम गर्ल, इक्कीस तोपों की सलामी जैसी फिल्मों भी काम किया. कलर्स के टीवी शो छोटे मियां से उन्होंने 12 साल पहले बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर शुरू किया था. वो सोनी टीवी के पेशवा बाजीराव शो में भी दिखे. हाल ही में उन्होंने फिल्म बंटी और बबली 2 की शूटिंग पूरी की थी.
परिवार का आरोप- अस्पताल ने भर्ती नहीं किया
22 मई की रात को उनकी तबीयत काफी खराब हुई. उन्हें परिवारवाले अस्पताल ले गए. अब परिवारवालों का आरोप है कि कोरोना महामारी की वजह से मोहित बघेल को अस्पताल ने भर्ती नहीं किया. उनका कहना है कि अगर समय पर इलाज मिलता तो उनकी जान बच जाती.

फिल्म जबरिया जोड़ी की टीम के साथ सबसे दाएं खड़े मोहित बघेल.
सिद्धार्थ मल्होत्रा-परिणीति चोपड़ा ने याद किया
'ड्रीम गर्ल' फिल्म के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने कहा कि मोहित मेरे भाई इतनी जल्दी क्या थी जाने की. मैंने तुझसे कहा था देख तेरे लिए सारी इंडस्ट्री रुक गयी है जल्दी से ठीक होके आजा उसके बाद ही सब काम शुरू करेंगे. तू बहुत अच्छी एक्टिंग करता है, इसलिए अगली फिल्म के सेट पे तेरा इंतज़ार करूंगा और तुझे आना ही पड़ेगा.
जबरिया जोड़ी में मोहित ने 'हल्ला' का किरदार किया था. इस फिल्म के को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा-परिणीति चोपड़ा ने उनके निधन पर शोक जताया है.मोहित मेरे भाई इतनी जल्दी क्या थी जाने की? मैंने तुझसे कहा था देख तेरे लिए सारी इंडस्ट्री रुक गयी है जल्दी से ठीक होके आजा उसके बाद ही सब काम शुरू करेंगे, तू बहुत अच्छी एक्टिंग करता है,इसलिए अगली फिल्म के सेट पे तेरा इंतज़ार करूँगा...और तुझे आना ही पड़ेगा ॐ साई राम #cancer
— Raaj Shaandilyaa (@writerraj) May 23, 2020
RIP pic.twitter.com/FD2lE3tHJz
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा,
ये ख़बर सुनकर शॉक्ड हूं. मोहत यंग, खुशमिजाज, मजाकिया और टैलेंटड था. हमने हाल ही में पूरी फिल्म की थी. निराश करने वाली ख़बर. परिवार के साथ संवेदनाएं.परिणीति चोपड़ा ने राज शांडिल्य के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा,
कुछ बेहतरीन लोगों में से एक, जिनके साथ मैंने काम किया. खुशमिजाज़, पॉजिटिव और मोटिवेटेड. लव यू मोहित. RIP.
टीवी कलाकार और मोहित की दोस्त विविधा कीर्ति ने कहा कि वो सबकी जान था. इंडस्ट्री में वो मेरा बहुत अच्छा दोस्त था. मैं उसे मिस करूंगी. मैं उसे रॉकस्टार बुलाती थी. हम बेस्ट डांसिंग पार्टनर भी थे. बस यही कहूंगी कि रॉकस्टार, तुम्हारी आत्मा को शांति मिले. जो जगह खाली हुई, उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता.One of the nicesttt people to work with! Happy, positive and motivated always. Love you Mohit. RIP #JabariyaJodi
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) May 23, 2020
https://t.co/b0Gr6GpCxg
हाल ही में बॉलीवुड में कैंसर की वजह से इरफ़ान और ऋषि कपूर का निधन हुआ है.
लॉकडाउन का उल्लंघन कर फार्महाउस से मुंबई आ गये सलमान खान?