The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Ravi Shankar Prasad trolled fo...

बिधूड़ी गाली-गलौज कर रहे थे, पीछे रविशंकर हंस रहे थे, अब सफाई आई है

Ravi Shankar Prasad और Dr. Harshvardhan, Ramesh Bidhuri के पीछे बैठ उनकी आपत्तिजनक स्पीच पर हंसते नज़र आए थे. उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इन दोनों के आचरण पर सवाल किए जा रहे हैं.

Advertisement
Ravi Shankar Prasad trolled for enjoying Ramesh Bidhuri speech in Parliament, releases statement
ट्रोल हुए रविशंकर प्रसाद, सफाई में क्या कहा? (तस्वीर - X)
pic
पुनीत त्रिपाठी
22 सितंबर 2023 (Published: 07:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

BJP सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ने गुरुवार 21 सितंबर को संसद में आपत्तिजनक बयान दिया. बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली (Danish Ali) के लिए कई बहुत ही अपमानजनक बातें कहीं. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर बिधूड़ी को ‘शो कॉज नोटिस’ जारी किया गया है. घटना का वीडियो वायरल हुआ. लोगों ने बिधूड़ी के साथ-साथ सांसद रविशंकर प्रसाद को भी लपेटे में ले लिया. क्योंकि जब बिधूड़ी, दानिश अली से गाली-गलौज कर रहे थे, उसी समय उनके पीछे बैठे रविशंकर हंस रहे थे. अब उन्होंने इस पूरे मामले में सफाई दी है.

लेकिन पहले ये देख लेते हैं कि सोशल मीडिया पर लोगों ने रविशकंर को लेकर क्या-क्या कहा. इतिहासकार एस इरफान हबीब ने सोशल मीडिया वेबसाइट X पर लिखा,

'इससे ज्यादा दुखद प्रतिक्रिया वरिष्ठ सांसद और पूर्व मंत्री हर्षवर्धन और रविशंकर प्रसाद की है.'

आरव गौतम नाम के यूज़र ने ट्वीट कर लिखा,

'क्या आप जानते हैं वो दो लोग कौन हैं जो रमेश बिधूड़ी की बातों पर हंस रहे हैं?

1. डॉ. हर्षवर्धन, पेशे से डॉक्टर और मोदी सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री.

2. रवि शंकर प्रसाद, ये मोदी सरकार में IT मंत्री रह चुके हैं. ये पहले कानून मंत्री भी रह चुके हैं.'

@Apar1984 हैंडल से लिखा गया,

‘जब हम रमेश बिधूड़ी के अपमानजनक भाषण पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तभी हर्षवर्धन और रविशंकर प्रसाद के आचरण को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. पास बैठकर उनका दायित्व था कि वे अपने सहकर्मी को रोकें. इसके बजाय उन्होंने बिधूड़ी को प्रोत्साहित किया. यह वो नज़ारा है जो सिर्फ एक कैमरा फ्रेम के भीतर फिट हुआ. मैं अन्य सदस्यों के आचरण की कल्पना करने से कांप जाता हूं.’

एके नाम के एक यूज़र ने लिखा,

"लोगों को अब एहसास होगा कि Unacademy के पूर्व शिक्षक करण सांगवान ने क्यों कहा था कि ‘शिक्षित नेता को वोट दें.’ इस तस्वीर में देखिए, हर्षवर्धन और रविशंकर प्रसाद कितनी बेशर्मी से हंस रहे हैं. जबकि यह ठग संसद में खुलेआम मुस्लिम सांसद को साम्प्रदायिक गालियां दे रहा है. ये अपमानजनक है!"

ये भी पढ़ें - रमेश बिधूड़ी के घटिया बयान पर हंसते दिखे BJP सांसद हर्षवर्धन, सफाई में क्या बोले?

रविशंकर प्रसाद ने क्या कहा?

कैबिनेट मंत्री रह चुके रविशंकर प्रसाद ने कहा,

'संसद के अंदर और संसद के बाहर हमने हमेशा मर्यादित आचरण का समर्थन किया है और मैं स्वयं भी इसका पालन करता हूं. मैं ऐसी किसी भी टिप्पणी का समर्थन नहीं करता हूं जो अमर्यादित है.'

क्या है पूरा मामला?

संसद में चंद्रयान 3 मिशन पर चर्चा चल रही थी. तभी अचानक रमेश बिधूड़ी BSP सांसद दानिश अली पर भड़क गए. रमेश बिधूड़ी के उस बयान पर जमकर बवाल हो रहा है. बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. उन्होंने संसद में इतनी शर्मनाक बात कही है कि हम उसे कॉपी में नहीं लिख सकते. इस बयान के लिए बिधूड़ी की आलोचना हो रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रमेश बिधूड़ी से बात की. ओम बिरला ने मामले पर नाराजगी जताई और बिधूड़ी को चेतावनी दी कि वो भाषा की मर्यादा रखें. 

ये भी पढ़ें - घटिया बयान पर रमेश बिधूड़ी ने क्या सफाई दी? स्पीकर ओम बिड़ला ने वार्निंग दे दी

वीडियो: बीजेपी नेताओं में मारपीट,सांसद रमेश बिधुड़ी के खिलाफ नारेबाजी

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement