घटिया बयान पर रमेश बिधूड़ी ने क्या सफाई दी? स्पीकर ओम बिड़ला ने वार्निंग दे दी
संसद के अंदर का एक वीडियो वायरल है. BJP सांसद रमेश बिधूड़ी ने BSP सांसद दानिश अली के लिए आपत्तिजनक बातें कहीं. इस बीच लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने उन्हें वार्निंग दी है.
BJP सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ने 21 सितंबर को पार्लियामेंट में आपत्तिजनक बयान दिया. उन्होंने BSP सांसद दानिश अली (Danish Ali) को लेकर कई अपमानजनक बातें कहीं. सूत्रों के मुताबिक, घटना के बाद लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने रमेश बिधूड़ी से बात की. खबर है कि ओम बिड़ला ने मामले पर नाराजगी जताई और बिधूड़ी को चेतावनी दी कि वो भाषा की मर्यादा रखें. इस तरह की हरकत दोहराने पर सख्त एक्शन लेने की चेतावनी भी दी गई है.
दरअसल, संसद में चंद्रयान 3 मिशन पर चर्चा चल रही थी. तभी अचानक रमेश बिधूड़ी BSP सांसद दानिश अली पर भड़क गए. रमेश बिधूड़ी के उस बयान पर जमकर बवाल हो रहा है. बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. उन्होंने संसद में इतनी शर्मनाक बात कही है कि हम उसे कॉपी में नहीं लिख सकते. जब बिधूड़ी विवादित टिप्पणी कर रहे थे तब पीछे बैठे पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन हंसते नजर आए.
इस बयान के लिए बिधूड़ी की आलोचना हो रही है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा,
अगर उन्होंने केवल 'आतंकवादी' कहा है तो हम इसे सुनने के आदी हो चुके हैं. लेकिन उसके साथ जो जो कहा गया वो पूरे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ है. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि BJP से जुड़े मुस्लिम इसे कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं? इससे पता चलता है कि वो मुसलमानों को लेकर वो क्या सोचते हैं. उन्हें शर्म आनी चाहिए.
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने पोस्ट में लिखा,
मुसलमानों, OBC को गाली देना BJP की संस्कृति का अभिन्न अंग है. PM मोदी ने भारतीय मुसलमानों को अपनी ही धरती पर डर की ऐसी स्थिति में जीने पर मजबूर कर दिया है कि वो मुस्कुराकर सब कुछ सह लेते हैं.
कांग्रेस ने पोस्ट में लिखा,
PM मोदी, क्या आपने अपने सांसद रमेश बिधूड़ी का ये बयान सुना? वो एक दूसरे सांसद को उनके धर्म के आधार पर ऐसी गालियां दे रहे हैं जो यहां लिखी नहीं जा सकतीं. पूरा विश्वास है आपने सुना ही होगा और अब आप इनका प्रमोशन जरूर करेंगे.
AAP सांसद संजय सिंह ने रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि BJP गुंडागर्दी कर रही है. सदन में रमेश बिधूड़ी ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया वो एक गुंडे, माफिया की भाषा है. उन्होंने एक सम्मानित सांसद के लिए गाली-गलौज की और आतंकवादी शब्द का इस्तेमाल किया. दानिश अली का अपमान सभी विपक्षी सांसदों का अपमान है.
मामले पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा,
मुझे दुख हुआ, लेकिन आश्चर्य नहीं. ये PM के 'वसुधैव कुटुंबकम' की सच्चाई है. अभी तक PM ने रमेश बिधूड़ी पर एक शब्द नहीं बोला है.
इधर, रमेश बिधूड़ी ने इंडिया टुडे को बताया कि वो इस पूरे मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते. कहा, जो चीजें संसद की अंदर की हैं वो उसके बारे में बात नहीं कर सकते. खबर है कि दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखकर रमेश बिधूड़ी की सदस्यता रद्द करने की मांग की है.
मामले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लोकसभा में खेद जताया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने सभापति ने आग्रह किया कि अगर रमेश बिधूड़ी ने किसी विपक्षी सदस्य को आहत किया है तो उन्हें कार्यवाही से हटा दिया जाए.
वीडियो: तारीख: संसद में हुई इन बहसों ने हंगामा खड़ा कर दिया था