रमेश बिधूड़ी के घटिया बयान पर हंसते दिखे BJP सांसद हर्षवर्धन, सफाई में क्या बोले?
जिस वक्त बिधूड़ी दानिश अली के लिए भद्दी बातें कर रहे थे, उसी समय बीजेपी के ही सांसद डॉक्टर हर्षवर्धन पीछे बैठकर हंसते हुए नज़र आए. इस कारण उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. अब इस मामले पर उनकी सफाई भी सामने आई है.
BJP सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ने 21 सितंबर को संसद में एक आपत्तिजनक बयान दिया. BSP सांसद दानिश अली (Danish Ali) के लिए उन्होंने कई अपमानजनक बातें कहीं. इसके लिए उन्हें अब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया गया है. इससे पहले घटना का वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने बिधूड़ी के साथ-साथ संसद में उनके पीछे बैठे दिल्ली के सांसद हर्षवर्धन को भी लपेटे में ले लिया.
दरअसल, जिस वक्त बिधूड़ी दानिश अली के लिए भद्दी बातें कर रहे थे, उसी समय बीजेपी के ही सांसद डॉक्टर हर्षवर्धन पीछे बैठकर हंसते हुए नज़र आए. इस कारण उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. अब इस मामले पर उनकी सफाई भी सामने आई है. लेकिन पहले जान लेते हैं लोगों ने हर्षवर्धन को लेकर क्या-क्या कहा.
इतिहासकार एस इरफान हबीब ने सोशल मीडिया वेबसाइट X पर लिखा,
“इससे ज्यादा दुखद प्रतिक्रिया वरिष्ठ सांसद और पूर्व मंत्री हर्षवर्धन और रविशंकर प्रसाद की है.”
वहीं मयंक गुप्ता नाम के एक यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा,
“अगर बेशर्मी का कोई चेहरा होता तो वो डॉक्टर हर्षवर्धन का होता. भारत के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ऐसे जोर-जोर से हंस रहे हैं जैसे बिधूड़ी ने कोई चुटकुला सुनाया हो.”
बलराम विश्वकर्मा नाम के X यूजर ने लिखा,
हर्षवर्धन की सफाई“देखिए क्या बकवास है. हर्षवर्धन ऐसे हंस रहे हैं मानो रमेश बिधूड़ी ने कोई मजेदार चुटकुले कह दिए हों.”
मामले ने तूल पकड़ा तो आरोपों को लेकर सांसद हर्षवर्धन की सफाई सामने आई. X पर अपनी बात रखते हुए डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि उन्होंने अपना नाम ट्रेंड होते देखा. उन्हें लोगों ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घसीटा है. हर्षवर्धन ने कहा,
“दो सांसद सदन के पटल पर एक-दूसरे के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे. हमारे वरिष्ठ और सम्मानित नेता राजनाथ सिंह पहले ही दोनों पक्षों द्वारा इस तरह की अनुचित भाषा के इस्तेमाल की निंदा कर चुके हैं. मैं अपने मुस्लिम दोस्तों से पूछता हूं कि जो आज सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ लिख रहे हैं, क्या वो वास्तव में मानते हैं कि मैं कभी ऐसी अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल का पक्ष बन सकता था जो किसी एक समुदाय की संवेदनाओं को ठेस पहुंचाएगा?”
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये एक "कुख्यात" और "नकारात्मकता" से भरी "मनगढ़ंत कहानी" है जिसका इस्तेमाल सोशल मीडिया पर कुछ "निहित राजनीतिक तत्वों" द्वारा किया जा रहा है. बीजेपी सांसद ने कहा कि ये उनकी छवि को "खराब" करने के इरादे से किया जा रहा है.
हर्षवर्धन ने आगे बताया,
“तीस वर्षों के सार्वजनिक जीवन में मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लाखों मुस्लिम भाइयों और बहनों के साथ-साथ जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के सहयोगियों के साथ मिलकर काम किया है. चांदनी चौक की ऐतिहासिक गलियों में फाटक तेलियान में जन्म लिया और पला-बढ़ा. वहां मैंने अपना बचपन बिताया और अपने मुस्लिम दोस्तों के साथ खेलते हुए बड़ा हुआ. मैं अत्यंत विश्वास और दृढ़ विश्वास के साथ कह सकता हूं कि सभी मुस्लिम भाई और बहनें जो कभी मेरे संपर्क में रहे हैं, वो मेरी भावनाओं और व्यवहार की गारंटी देंगे. चांदनी चौक के प्रतिष्ठित निर्वाचन क्षेत्र से सांसद के रूप में जीतकर मुझे बहुत खुशी हुई और अगर सभी समुदायों ने मेरा समर्थन नहीं किया होता तो ऐसा कभी नहीं हो पाता.''
सांसद ने आगे कहा कि वो दुखी और अपमानित महसूस कर रहे हैं कि निहित स्वार्थ वाले कुछ लोगों ने इसमें उनका नाम घसीटा है. उन्होंने कहा कि वो जीवन में हमेशा अपने सिद्धांतों पर कायम रहे हैं. और हमेशा अपने देश और इसके लोगों के हित को हर चीज से ऊपर रखते हुए उसका पालन किया है.
(ये भी पढ़ें: घटिया बयान पर रमेश बिधूड़ी ने क्या सफाई दी? स्पीकर ओम बिड़ला ने वार्निंग दे दी)
वीडियो: Women Reservation Bill संसद में पेश हुआ, जानिए क्या-क्या प्रावधान हैं?