CAA Protest: RJD के बिहार बंद में हिंसक प्रदर्शन की खबर
आम जनता को परेशान करने के वीडियो सामने आए.
Advertisement

RJD के बिहार बंद को बीजेपी ने असंवैधानिक बताया.
मैं हिंदू हूं. मैं भारतीय हूं. मैं NRC और CAA के खिलाफ हूं.
रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का काम करेंगे.I am Hindu. I am Indian. I am against #CAA_NRC. #BiharBand #IndiaAgainstCAA_NRC pic.twitter.com/uwy8Jrzyvo
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 21, 2019
बिहार बंद से पहले पार्टी ने एक सर्कुलर जारी किया था. इसमें उन्होंने प्रोटेस्ट में शामिल होने वाले लोगों से शांतिपूर्वक अहिंसक प्रदर्शन करने की अपील की. तेजस्वी यादव ने बयान दिया था कि अगर उनके कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज हुआ तो अंजाम बुरा होगा. इसके बावजूद कई स्थानों पर प्रदर्शनकारी आम नागरिकों को परेशान करते देखे गए.हिंदुस्तान को बर्बाद करके हीं कमल खिलाना है तो अब इनकी मंशा पूरी नहीं होगी। गरीबों को कीड़े-मकोड़े कहना, ईनकी संस्कृति रही है।
हम लोगों के बीच जायेंगे और आमजनों को जागरूक करेंगे। 26 दिसंबर को #चंपारण से जागरूकता यात्रा की शुरुआत होगी।#IndiaAgainstCAA_NRC #CAA_NRC_Protest pic.twitter.com/lCyxWc5fm1 — Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) December 21, 2019
भारतीय जनता पार्टी ने बिहार बंद को असामाजिक बताया. बीजेपी के नेता नंदकिशोर यादव ने ट्वीट किया,Bihar: RJD (Rashtriya Janata Dal) workers hold protest in Patna. RJD has called a bandh in Bihar today against the #CitizenshipAmendmentAct. pic.twitter.com/vAsqpzw8aW
— ANI (@ANI) December 21, 2019
बंद के नाम पर सड़कों पर उतरें असामाजिक तत्वों और आरजेडी कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी को जनता ने नकार दिया हैं. बंद पूरी तरह विफल रहा.
बिहार में सरकार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने बंद के औचित्य पर सवाल खड़े किए. जदयू की तरफ से कहा गया कि जब नीतीश कुमार एनआरसी का विरोध कर रहे हैं, ऐसे में राज्य में बंद बुलाने का कोई कारण नहीं है. आज दिनभर में कहां क्या हुआ- बिहार में कई स्थानों पर ट्रेनें रोकी गई हैं. भागलपुर में जनशताब्दी एक्सप्रेस को रोक दिया गया. राजधानी पटना में बस स्टैंड के पास गाड़ियों में तोड़-फोड़ की गई है. पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ा गया. आगजनी की भी खबर है. पटना के डाकबंगला चौराहे पर पत्रकारों के साथ मारपीट की घटना हुई. वैशाली में प्रदर्शनकारियों ने भैंसों के साथ हाजीपुर-मुज़फ़्फ़रपुर हाईवे जाम कर दिया. जहानाबाद में ट्रेन रोककर रेलवे ट्रैक पर आगजनी की गई. बक्सर में जबरन दुकानें बंद करवाने की खबर आई है.बंद के नाम पर सड़कों पर उतरें असामाजिक तत्वों और आरजेडी कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी को जनता ने नकार दिया हैं। बंद पूरी तरह विफल रहा।
मैं समाज के सभी लोगों से सद्भावना बनाएं रखने की अपील करता हूँ।#CAASupport @BJP4Bihar @News18Bihar @ZeeBiharNews @ANI @PTI_News — Nand Kishore Yadav (@nkishoreyadav) December 21, 2019
वीडियो : नेता नगरी: CAA, NRC, हिंसा और झारखंड एग्जिट पोल पर राजदीप सरदेसाई और सौरभ द्विवेदी का क्या सोचना है?