The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Rajasthan Meteorite like objec...

राजस्थान के इस कस्बे में सुबह-सुबह आसमान से भारी चीज गिरी और 3-4 फीट गड्ढा हो गया

लोगों को लगा जैसे बम गिरा है लेकिन ये बम नहीं था.

Advertisement
Img The Lallantop
राजस्थान के सांचौर कस्बे में एक उल्कापिंड गिरा. इसके चलते इलाके में लोगों ने जोर का धमाका सुना.
pic
शक्ति
20 जून 2020 (Updated: 20 जून 2020, 09:37 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
राजस्थान का जालौर जिला. यहां पर सांचौर नाम का एक कस्बा है. 19 जून को सांचौर में सुबह 6 बजे के करीब जोरदार धमाका हुआ.  आसमान से कोई चीज आकर गिरी. जिस जगह वह चीज गिरी, वहां करीब 3-4 फीट का गड्ढा हो गया. लोगों ने पुलिस-प्रशासन को बताया. दोपहर में पता चला कि आसमान से  उल्कापिंड गिरा है. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. इसे प्रशासन ने बरामद किया और अब जांच के लिए आगे भेजने की तैयारी है.
19 जून को सुबह-सुबह हुई घटना
जालौर में इंडिया टुडे के पत्रकार नरेश खिलेरी ने इस बारे में बताया. उन्होंने कहा कि प्रत्यक्षदर्शी अजमल देवासी के घर के पास यह घटना हुई. देवासी के अनुसार, सुबह करीब छह बजे किसी हैलीकॉप्टर या प्लेन जैसी जोरदार आवाज आई और धरती पर कुछ सामान गिरा. लोगों ने बाहर देखा तो पता चला कि काले रंग की कोई चीज जमीन पर गिरी है. वहां पर 3-4 फीट का गड्ढ़ा भी हो गया.
लोगों को लगा जैसा बम गिर गया हो
उन्होंने कहा कि सांचौर भारत-पाकिस्तान सीमा के पास में पड़ता है. ऐसे में लोगों को आशंका हुई कि कोई बम वगैरह गिरा है. उन्होंने फौरन पुलिस और प्रशासन को खबर की. पुलिस मौके पर पहुंची और उसने उस जगह को सील कर दिया. फिर गड्ढ़ा खोदकर उसे ऊपर लाया गया. लेकिन जो चीज गिरी थी, वह काफी गर्म थी. इस वजह से उसे फौरन उठाया नहीं जा सका. ठंडा होने पर पुलिस उसे लेकर गई.
उल्कापिंड सुबह 6 बजे के करीब गिरा. इससे जमीन में 3-4 फीट का गड्ढा हो गया. (Photo: India Today)
उल्कापिंड सुबह 6 बजे के करीब गिरा. इससे जमीन में 3-4 फीट का गड्ढा हो गया. (Photo: India Today)

GSI को भेजा जाएगा उल्कापिंड
सांचौर के एसडीएम भूपेंद्र यादव ने बताया कि धातु का एक मोटा गोला गिरा. यह उल्कापिंड है. उसे कब्जे में ले लिया गया है. इसका वजन 2.8 किलो है. प्राथमिक जांच में इसमें कई सारी धातुओं का पता चला है. इसमें प्लेटिनम, नियोबियम, जर्मेनियम, लोहा, कैडमियम, निकल, कोबाल्ट जैसी धातुएं होने का पता चला है. इसे आगे जांच के लिए भेजा जाएगा. ज्योग्राफिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) ने इस पर दावा किया है. उन्हें इसे सौंप दिया जाएगा.
उल्कापिंड की जांच में उसमें कई धातु होने का पता चला है. (Photo: India Today)
उल्कापिंड की जांच में उसमें कई धातु होने का पता चला है. (Photo: India Today)

उल्कापिंड की कीमत का मचा हल्ला
वहीं आसमान से गोला गिरने के बाद इलाके में कई तरह की चर्चाएं हैं. नरेश खिलेरी ने बताया कि लोग इसकी कीमत को लेकर दावे कर रहे हैं. कह रहे हैं कि यह करोड़ों रुपये का है. इस बारे में प्रशासन से भी बात हुई है. उनका कहना है कि उल्कापिंड की कीमत नहीं आंकी जा सकती है. वह रिसर्च के काम आता है. इसलिए यह गोला कितना अहम है, यह तो जीएसआई ही बता पाएगी.


Video: बेंगलुरु में 'सुपरसोनिक बूम' से घबराए लोग, तो प्रशासन ने सफाई दे दी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement