केरल में ये किन लोगों ने राहुल गांधी के दफ्तर में घुसकर तबाही मचा दी?
केरल के वायनाड में स्थित राहुल गांधी के दफ्तर में आज जमकर हंगामा हुआ

केरल (Kerala) के वायनाड (Wayanad) में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ की गई. कांग्रेस ने घटना के पीछे स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) का हाथ होने का आरोप लगाया है. पार्टी ने कहा है कि SFI के गुंडों ने पार्टी दफ्तर में घुसकर तोड़फोड़ की और वहां मौजूद स्टाफ से मारपीट की. इस दौरान स्टाफ के कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं. इंडिया टुडे के मुताबिक वायनाड पुलिस ने इस मामले में SFI के 8 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.
घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. इनमें कुछ प्रदर्शनकारी ऑफिस की खिड़की की तरफ से अंदर घुसने का प्रयास करते दिख रहे हैं. कुछ कार्यकर्ता तोड़फोड़ करते भी नजर आ रहे हैं. एक अन्य वीडियो में पुलिस प्रदर्शनकारियों को मौके से उठाकर हिरासत में ले जाती हुई भी दिख रही है.
SFI ने क्यों की तोड़फोड़?इंडिया टुडे से जुड़ीं शिबिमोल केजी के मुताबिक हाल ही सुप्रीम कोर्ट ने पर्यावरण को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया था. सुप्रीम कोर्ट ने संरक्षित क्षेत्रों, वन्यजीव अभयारण्यों और राष्ट्रीय उद्यानों के आसपास के एक किलोमीटर के इलाके को पर्यावरण-संवेदनशील क्षेत्र (ESZ) घोषित कर दिया. ESZ क्षेत्र में होने वाली गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला सुनाया था.
बताया जा रहा है कि SFI के कार्यकर्ता और वायनाड के कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से बेहद नाराज हैं. विवाद इस बात को लेकर है कि अगर ये नियम वहां सख्ती से लागू कर दिया जाता है, तो पर्यावरण-संवेदनशील क्षेत्र में रह रहे लोगों का क्या होगा, वो कहां पर जाएंगे? राहुल गांधी वायनाड से ही सांसद हैं. इसी वजह से वायनाड के लोग इस मुद्दे पर उनके विचार जानना चाहते हैं. लेकिन, राहुल गांधी ने अभी तक इस मसले पर कुछ भी नहीं कहा है.
इंडिया टुडे के मुताबिक राहुल की प्रतिक्रिया न आने की वजह से ही SFI के कार्यकर्ताओं ने वायनाड में प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान ही कुछ कार्यकर्ता राहुल गांधी के ऑफिस में घुस गए और वहां तोड़फोड़ की.
राहुल गांधी ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठीभले ही राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर मीडिया में कुछ न बोला हो, लेकिन उनकी तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मसले पर एक चिट्ठी लिखी जा चुकी है. इस चिट्ठी में राहुल गांधी ने बताया है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले की वजह से वायनाड के स्थानीय लोगों की चिंता काफी बढ़ गई है. इस एक फैसले से खेती से लेकर दूसरी गतिविधियों पर फर्क पड़ने वाला है. राहुल ने चिट्ठी में पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा है कि पर्यावरण के साथ-साथ लोगों की सुविधा और उनकी आजीविका का भी पूरा ध्यान रखा जाए.