भारत जोड़ो यात्रा से डर गई है BJP? अमित शाह ने क्या जवाब दिया?
क्या राहुल गांधी विपक्ष का चेहरा होंगे?
.webp?width=210)
केंद्रीय गृह मंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) ने न्यूज एजेंसी ANI को इंटरव्यू दिया है. इस दौरान अमित शाह ने कई मुद्दों पर बात की. भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर भी उन्होंने बात रखी. उनसे विपक्ष के चेहरे के बारे में सवाल पूछा गया. न्यूज एजेंसी ANI की एडिटर स्मिता प्रकाश ने पूछा,
आप 2024 में मुख्य विपक्ष किसे मानते हैं, क्या ये राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी होगी?
अमित शाह ने कहा,
ये तो देश की जनता तय करेगी कि देश का मुख्य विपक्ष कौन होगा. अभी तक देश की जनता ने लोकसभा में किसी को मुख्य विपक्ष का तमगा नहीं दिया है.'
अमित शाह से आगे पूछा गया,
भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब तो ऐसा ही लग रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अब सिर्फ राहुल गांधी ही रहेंगे क्योंकि ममता बनर्जी कहीं दिख ही नहीं रही हैं.
जवाब मिला,
अब तीन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. कितना असर होता है.
इधर, स्मिता प्रकाश ने कहा कि राहुल गांधी तो इन तीन राज्यों में कैंपेन करने आए ही नहीं. तब अमित शाह बोले,
‘अब आना न आना उनके ऊपर हैं. उनके पास कितनी फुर्सत है. वो आएं न आएं परिणाम तो आना चाहिए. अब देखते हैं कि काउंटिंग के दिन क्या रिज्लट आता है. ये तीन राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड, तीनों ही कांग्रेस के पुराने राज्य हैं. कितनी मजबूती मिलेगी देखते हैं.’
स्मिता प्रकाश ने आगे सवाल किया किया क्या कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बाद भाजपा में काफी तनाव है? क्या भाजपा काफी परेशान है कि इस यात्रा के बाद राहुल गांधी की छवि बदल गई है? इसपर अमित शाह ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि देश के लोग इस तरह की बातों को सही मानते हैं. इस इंटरव्यू के दौरान अमित शाह ने कई और मुद्दों पर भी बात की.
वीडियो: भारत जोड़ो यात्रा के आखिरी दिन राहुल गांधी पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को क्या चैलेंज दे गए?