अब किसानों के लिए कांग्रेस की 5 'न्याय गारंटी', MSP से लेकर GST तक पर बड़े वादे
Loksabha Election 2024: कांग्रेस पार्टी इससे पहले सहभागी न्याय, युवा न्याय, महिला न्याय गारंटी का ऐलान कर चुकी हैं. अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने किसानों के लिए घोषणाएं की हैं. उन्होंने लिखा कि कांग्रेस किसानों के लिए 5 ऐसी गारंटियां लेकर आई है जो उनकी सभी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देंगी.

जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, राजनीतिक पार्टियां नित नए वादे लेकर आ रही हैं. 13 मार्च को महिलाओं के लिए गारंटियों की घोषणा करने के बाद आज कांग्रेस ने 'किसान न्याय गारंटी' की घोषणा की. इसमें भी 5 गारंटियां हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ये घोषणाएं अपने ट्विटर हैडंल से कीं. उन्होंने लिखा कि कांग्रेस किसानों के लिए 5 ऐसी गारंटियां लेकर आई है जो उनकी सभी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देंगी.
किसानों के लिए कांग्रेस की क्या गारंटी?1. MSP को स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के तहत कानूनी दर्ज़ा देने की गारंटी.
2. किसानों के ऋण माफ़ करने और ऋण माफ़ी की राशि निर्धारित करने के लिए एक स्थायी ‘कृषि ऋण माफ़ी आयोग’ बनाने की गारंटी.
3. बीमा योजना में परिवर्तन कर फसल का नुकसान होने पर 30 दिनों के भीतर सीधे बैंक खाते में भुगतान सुनिश्चित करने की गारंटी.
4. किसानों के हित को आगे रखते हुए एक नई आयात-निर्यात नीति बनाने की गारंटी.
5. कृषि सामग्रियों से GST हटा कर किसानों को GST मुक्त बनाने की गारंटी.
राहुल ने इन गारंटीज़ को शेयर करते हुए एक पोस्टर शेयर किया. इस पोस्टर में पांचों गारंटी के बारे में संक्षेप में बताया गया है. इसके साथ ही पोस्टर के नीचे एक फोन नंबर भी दिया गया है जिसमें पार्टी की ये घोषणा का समर्थन करने के लिए मिस्ड कॉल करने के लिए कहा गया है.

चुनाव से पहले कांग्रेस ये वादा ऐसे समय कर रही है जब किसान दूसरी बार आंदोलन कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू किया जाए और 23 फसलों पर MSP दिया जाए. किसानों के साथ सरकार की कई दौर की बातचीत हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. किसान पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर डटे हुए हैं. ऐसे समय में कांग्रेस किसानों के लिए पांच गारंटी का वादा किया है.
यह भी पढ़ें: हर गरीब परिवार की महिला को 'एक लाख रुपये', कांग्रेस ने क्या-क्या 'नारी न्याय' घोषणाएं की हैं?
कांग्रेस पार्टी इससे पहले सहभागी न्याय, युवा न्याय, महिला न्याय गारंटी का भी ऐलान कर चुकी हैं. महिला न्याय गारंटी योजना का ऐलान करते वक्त कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “यह कहने की जरूरत नहीं है कि हमारी गारंटी खोखले वादे और बयान नहीं हैं. हम जो कहते हैं उस पर कायम रहते हैं.”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 1926 से लेकर अब तक पार्टी का रिकॉर्ड है कि जब उनके विरोधी पैदा भी नहीं हुए थे तब से वे घोषणापत्र बनाते रहे हैं और उन घोषणाओं को पूरा करते रहे हैं.
वीडियो: कांग्रेस की पहली लिस्ट में 39 नाम, वायनाड से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी