The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • PV Sindhu new Korean coach Kim Ji hyun meets PM Modi after Sindhu's world championship win

जीत पीवी सिंधु को मिली लेकिन PM से मुलाकात करने कोरिया की महिला क्यों गईं?

पीवी सिंधु के साथ दिख रही ये महिला आखिर है कौन?

Advertisement
पीवी सिंधु अपनी कोच किम, पीएम मोदी और किरेन रिजिजू के साथ.
पीवी सिंधु अपनी कोच किम, पीएम मोदी और किरेन रिजिजू के साथ.
pic
लालिमा
28 अगस्त 2019 (Updated: 28 अगस्त 2019, 11:04 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पीवी सिंधु. वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप-2019 जीतने वाली खिलाड़ी. 25 अगस्त के दिन इस चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला हुआ था. स्विटजरलैंड में. सिंधु ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर गोल्ड जीत लिया. इसके साथ ही इस चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं. इंडिया लौटीं, तो पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय राज्य मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात की.

पीएम मोदी और रिजिजू, दोनों ने सिंधु को बधाई देते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं. इन तस्वीरों में सिंधु के अलावा एक दूसरी महिला भी मुस्कुराती हुई दिख रही हैं. ये तस्वीरें जब सामने आईं, तो सबने पूछा कि ये कौन हैं? तो जनाब हम इसी सवाल का जवाब देने के लिए आए हैं. काले रंग की स्पोर्ट्स टी-शर्ट पहनी हुई ये महिला सिंधु की कोच हैं. दक्षिण कोरिया की हैं. इनका नाम किम जी ह्यून है.


पीएम मोदी का ट्वीट.
पीएम मोदी का ट्वीट.

एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली खिलाड़ी

किम खुद पूर्व बेडमिंटन खिलाड़ी हैं. साउथ कोरिया के लिए कई साल तक खेला है. 1994 की हिरोशिमा एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट हैं. खेलना छोड़ने के बाद कोच बन गईं. कई साल तक साउथ कोरिया के बड़े बेडमिंटन खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी. इन खिलाड़ियों में संग जी-ह्यून (Sung Ji-hyun) का नाम भी शामिल है.

इस साल अप्रैल में किम को सिंधु और साइना नेहवाल को गाइड करने की ज़िम्मेदारी मिली. किम ने सिंधु को ज़्यादा से ज़्यादा नेट प्रैक्टिस कराई और उनके खेल में बड़े बदलाव आए. वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान किम ने BWF वेबसाइट से बात की थी. कहा था,

'टॉप लेवल पर होते हुए, आपको स्मार्ट होना पड़ता है. एक तरह का कॉम्बिनेशन लाना पड़ता है. टेकनीक, हिटिंग और मेंटलिटी का कॉम्बिनेशन. हम नेट स्किल्स पर काम कर रहे हैं. टेकनीक में बदलाव लाना ज़रूरी है, क्योंकि आप एक ही टेकनीक बार-बार इस्तेमाल नहीं कर सकते.'


किरेन
किरेन रिजिजू का ट्वीट. 

किम का ये फैसला सिंधु के लिए पॉज़िटिव रहा, क्योंकि उन्होंने वर्ल्ड बेडमिंटन चैम्पियनशिप जीत ली. जीत के बाद सिंधु ने किम को भी क्रेडिट दिया था. उन्होंने कहा था,

'मैं मिस किम और अपने पैरेंट्स को थैंक्यू कहना चाहती हूं. मैंने इस बार बहुत फोकस किया और अब मेरे पास नई कोच भी है- मिस किम. मैं पिछले कई महीनों से किम के अंडर ट्रेनिंग ले रही हूं. और मैंने बहुत ज़्यादा इम्प्रूव भी किया है. मैं वास्तव में उनकी बहुत शुक्रगुजार हूं.'


पीवी सिंधु कोच किम से गले मिलते हुए. तस्वीर- BWF वेबसाइट
पीवी सिंधु कोच किम से गले मिलते हुए. तस्वीर- BWF वेबसाइट

किम ने इंडिया आने के बाद स्पोर्ट्सस्टार को एक इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने कहा,

'मैं यहां पैसे बनाने के लिए नहीं हूं, बल्कि चैम्पियन्स बनाने के लिए हूं. मैं यहां पर अपना काम छोड़ दी होती, अगर मैं इसे एन्जॉय नहीं कर रही होती. मैं एक बात बता दूं कि मैं जिसे भी ट्रेन करती हूं वो अपना रोल बहुत एन्जॉय करता है.'

सिंधु की जीत के बाद किम बेहद खुश हैं. लेकिन अब उनका फोकस ऑलम्पिक्स पर है. उनका कहना है कि इस वक्त आराम नहीं किया जा सकता. किम ने सिंधु के साथ अपनी बॉन्डिंग पर भी बात की. उनके मुताबिक सिंधु से उनकी बॉन्डिंग अच्छी है. और इससे उन्हें खेल को इम्प्रूव करने में भी मदद मिलती है.



वीडियो देखें:

Advertisement