आतंकी संगठन ने जारी किया पुंछ हमले का फुटेज, घायल जवान ने आखिरी सांस तक नहीं मानी हार
आतंकवादी अपना प्रोपेगेंडा दिखाना चाहते थे, लेकिन दांव उलटा पड़ गया. जवानों का साहस और बलिदान नज़र आया.

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 20 अप्रैल को सेना के एक वाहन पर आतंकी हमला (Poonch Terrorist Attack) हुआ था. इसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन पीपल्स एंटी-फासिस्ट ग्रुप (PAFF) ने ली थी. अब PAFF ने सोशल मीडिया पर एक प्रोपेगेंडा वीडियो जारी किया है. दावा किया है कि ये वीडियो पुंछ में भारतीय सेना पर हमले का ही है. एक आतंकी संगठन का प्रोपेगेंडा वीडियो होने के नाते हम वो वीडियो यहां नहीं लगा रहे, लेकिन आपको इतना वीडियो में जो कुछ दिखा, वो बताते हैं. क्योंकि इसमें हमारे जवानों की बहादुरी भी दर्ज है. द प्रिंट के लिए स्नेहेशन एलेक्स फिलिप ने अपनी रिपोर्ट में इस ओर ध्यान दिलाया है. कि आतंकवादी अपना प्रोपेगेंडा दिखाना चाहते थे, लेकिन दांव उलटा पड़ गया.
वीडियो में क्या नज़र आया?जो वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया गया है, उसमें सेना के एक जवान को आतंकी हमले के दौरान फायरिंग करते देखा जा सकता है. जवान को गोली लगती है, वो गिर पड़ता है, लेकिन हार नहीं मानता. फायरिंग जारी रखता है. वीडियो शूट कर रहा एक आतंकवादी जिसके हाथ में एके-47 है, पीछे से आता है और घायल जवान पर गोली चला देता है.
आतंकी कई शॉट फायरिंग करता दिख रहा है, जिसमें से एक गोली जवान के कंधे पर लगती है. वीडियो में सैनिक खून से लथपथ है और आतंकियों की ओर से सेना के वाहन पर कई राउंड फायरिंग होते दिखती है. द प्रिंट पर स्नेहेश एलेक्स फिलिप की रिपोर्ट के मुताबिक PAFF की ओर से जारी वीडियो में यह भी कहा कि वह हमले की पूरी फुटेज जारी करेगा. PAFF की ओर से अप्रैल में ही पुंछ हमले की तस्वीरें जारी की गई थीं और सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करने का भी दावा किया था.
JeM से जुड़ा से आतंकी संगठन है PAFFपीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) को पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों से जोड़ा जाता है. भारत के गृह मंत्रालय ने 7 जनवरी, 2023 को PAFF पर एक नोटिफिकेशन जारी किया था.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन में कहा गया था,
"PAFF भारतीय सुरक्षा बलों, राजनीतिक नेताओं और नागरिकों को धमकियां जारी करता है. ये दूसरे संगठनों के साथ जम्मू-कश्मीर और भारत के अन्य प्रमुख शहरों में हिंसक आतंकवादी गतिविधियों की साजिश रचने में शामिल है."
जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में 20 अप्रैल 2023 को दोपहर बाद सेना के एक ट्रक पर आतंकियों का हमला हुआ था. ट्रक पर पहले ग्रेनेड फेंके गए थे, फिर तीन तरफ से फायरिंग की गई थी. इसके चलते ट्रक के फ्यूल टैंक में आग लग गई थी. इस हमले में भारतीय सेना के 5 जवान लांस नायक कुलवंत सिंह, हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक देबाशीष बसवाल, सिपाही हरकृष्ण सिंह और सिपाही सेवक सिंह वीरगति को प्राप्त हुए थे.
नोटः आतंकवादियों द्वारा जारी प्रोपेगेंडा वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, कि वो पुंछ में 20 अप्रैल 2023 के रोज़ हुए हमले का ही है. दी लल्लनटॉप भी ऐसा दावा नहीं करता.
वीडियो: पुंछ आतंकवादी हमले की किस RJD नेता ने पुलवामा से तुलना की, फारुक अब्दुल्ला ने क्या कहा?