The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Prophet Muhammad remark row: Rahul Gandhi claims BJP damaged India standing globally

अरब में भारत के विरोध के बीच राहुल गांधी का हमला, 'बीजेपी की बेशर्म कट्टरता से देश कमजोर हुआ'

बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर वाले विवादित बयान के चलते कुवैत, कतर, सऊदी अरब, बहरीन और ईरान सहित कई अरब और मुस्लिम देशों ने भारत से कड़ी नाराजगी जताई है.

Advertisement
rahul-gandhi
राहुल गांधी ने दावा किया है कि बीजेपी ने भारत की दुनियाभर में छवि खराब कर दी है | फ़ाइल फोटो: आजतक
pic
अभय शर्मा
6 जून 2022 (Updated: 6 जून 2022, 08:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

BJP की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की पैगंबर मोहम्मद पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर दुनियाभर के मुस्लिम देशों ने आपत्ति जताई. इन देशों के नागरिक भी सोशल मीडिया पर भारत का विरोध कर रहे हैं. लेकिन बाहर के साथ नूपुर शर्मा और बीजेपी घर में भी घिरे हुए हैं. खाड़ी देशों में बने ‘एंटी इंडिया मूड’ के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने BJP पर हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी पर देश को तोड़ने और पूरी दुनिया में भारत की छवि खराब करने का आरोप लगाया है.

सोमवार 6 जून को राहुल गांधी ने अपने एक ट्वीट में लिखा,

'आंतरिक रूप से बंटा हुआ भारत, बाहरी रूप से (मतलब दुनिया में) कमजोर हो गया है. भाजपा की शर्मनाक कट्टरता ने न केवल हमें अलग-थलग कर दिया है, बल्कि विश्व स्तर पर भारत की छवि को भी नुकसान पहुंचाया है.'

राहुल गांधी ने इससे पहले रविवार, 5 जून को भी एक ट्वीट किया था. उन्होंने “भारत जोड़ो” हैशटैग के साथ इस ट्वीट लिखा,

'नफरत सिर्फ नफरत को जन्म देती है. प्यार और भाईचारे का रास्ता ही भारत को प्रगति की दिशा में ले जा सकता है. ये भारत को जोड़ने का वक्त है.'

BJP की निलंबित नेता नूपुर शर्मा | फाइल फोटो: आजतक
बयान बना बखेड़ा

BJP की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने कुछ दिन पहले एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी. इस बयान को लेकर कुवैत, कतर, सऊदी अरब, बहरीन और ईरान सहित कई देशों ने गहरी नाराजगी जताई. कई ने तो अपने यहां भारतीय राजदूतों को तलब कर इस बयान की निंदा की. मुस्लिम देशों के संगठन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉपरेशन (OIC) ने भी नूपुर के बयानों पर आपत्ति दर्ज कराई.

वैश्विक स्तर पर बड़े विरोध के बाद नूपुर शर्मा को बीजेपी ने पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया. भाजपा ने दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल पर भी एक्शन लिया और उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. नवीन कुमार जिंदल ने नूपुर के विवादित बयान के समर्थन में कुछ ट्वीट किए थे. इसके बाद बीजेपी ने एक बयान जारी कर कहा कि भाजपा सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धर्म के पूजनीय लोगों का अपमान बीजेपी को स्वीकार्य नहीं है.

वीडियो देखें | पैगंबर मोहम्मद वाले नूपुर शर्मा के बयान पर ईरान के क्या कह दिया?

Advertisement