PM को नालायक कहने पर नोटिस मिला, खरगे का ये जवाब EC को सोच में डाल देगा!
चुनाव आयोग ने मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियंक खरगे को नोटिस भेजा था.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु खरगे के बेटे प्रियंक खरगे ने इलेक्शन कमीशन के नोटिस का जवाब दिया है. ये नोटिस उन्हें PM मोदी पर टिप्पणी करने के लिए मिला था. प्रियंक ने PM मोदी को 'नालायक' कह दिया था (Priyank Kharge on PM Modi). चुनाव आयोग को दिए जवाब में प्रियंक ने कहा है कि वो प्रधानमंत्री की "खोखली" बयानबाजी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.
इससे पहले पिछले हफ्ते कर्नाटक में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रियंक खरगे ने कहा था,
जब आप (पीएम मोदी) गुलबर्गा (कलबुर्रगी) आए तो आपने बंजारा समुदाय के लोगों से क्या कहा? कहा कि डरो मत. दिल्ली में बंजारों का बेटा बैठा है. लेकिन अगर एक नालायक बेटा दिल्ली में बैठा है तो आप कैसे परिवार चला सकते हैं?
इस टिप्पणी को लेकर BJP ने इलेक्शन कमीशन से शिकायत की थी. आरोप लगाया कि खरगे ने मतदाताओं के बीच असंतोष पैदा करने के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया और जाति का हवाला दिया. तभी EC ने आचार संहिता के कथित उल्लंघन पर प्रियंक को नोटिस भेजा और 4 मई को शाम 5 बजे तक जवाब देने को कहा.
प्रियंक खरगे ने ट्विटर पर जवाब वाली चिट्ठी शेयर की है. इसमें उन्होंने BJP के सभी आरोपों से इनकार किया है. कहा है कि उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है.
उन्होंने लिखा कि उनके बयान ना तो प्रधानमंत्री के निजी जीवन पर हमला थे, ना दुर्भावनापूर्ण थे और ना ही किसी ऐसे मामले पर थे जो पीएम के सार्वजनिक जीवन से जुड़ा नहीं है. लिखा,
मेरे उस बयान को कलबुर्गी में बंजारा समुदाय के लिए की गई पीएम की टिप्पणी के संदर्भ में देखा जाना चाहिए. वो राजनीतिक टिप्पणी थी जो कि प्रधानमंत्री के बयानों की खोखली प्रकृति को उजागर करती है. पीएम मोदी ने मतदाताओं से जो वादे किए वो खोखले थे. बीजेपी ने SC-ST समाज के सुधार के लिए कोई काम नहीं किया है.
उन्होंने आगे लिखा,
आचार संहिता अभद्र भाषा का यूज करने वाले शख्स को दंडित करने के लिए है. ना कि "झूठ और खोखली बयानबाजी" को उजागर करने के लिए. कांग्रेस ने चुनाव आयोग को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जुड़े हेट स्पीच के मामलों की शिकायतें सौंपी हैं. उन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
प्रियंक खड़गे कांग्रेस के मौजूदा विधायक और कर्नाटक की चित्तपुर सीट से उम्मीदवार हैं.
वीडियो: पीएम मोदी की गाड़ी पर मोबाइल फेंकने वाली महिला का पता चला, बताया क्यों फेंका था?