The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Price of this black Ranbir Kap...

रणबीर कपूर जिम जाने के लिए जो काला पजामा पहनते हैं वो कितने का है?

जानकर उनके बारे में बहुतों की राय बदल जाएगी.

Advertisement
Img The Lallantop
रणबीर की ये काली पैन्ट्स एक स्पेनिश डिज़ाइनर ब्रांड की है .
pic
उपासना
15 जून 2018 (Updated: 15 जून 2018, 10:48 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
रणबीर कपूर के फैन्स उनको संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' में देखने के लिए बेताब हैं. वे संजय दत्त के अवतार में कैसे दिखने वाले हैं ये तो फिल्म के ट्रेलर से साफ़ हो चुका है. अब तो फिल्म की रिलीज़ पर नज़रें टिकी हैं. वैसे हमारी नज़रें एक दूसरी चीज़ पर भी टिकी हैं. वो है रणबीर की हाल ही में दिखी एक फोटो. अालिया के साथ नहीं, उनकी अकेले की. बांद्रा के एक सलून से बाहर निकलते हुए और रोड पर चलते हुए. इस फोटो में नज़र रणवीर के आउटफिट पर पड़ी जहां उन्होंने बेहद सस्ती सी लगने वाली ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक जॉगर पैन्ट्स पहनी हुई हैं.
तो इसमें बताने जैसा क्या है?
है. ज़रा ध्यान से देखिए इन जॉगर पैन्ट्स के थाई एरिया को. वहां एक छोटा सा नाम लिखा है - 'बालेनसियागा'.
ये एक स्पैनिश डिज़ाइनर के ब्रांड का लोगो है. ये जॉगिंग वाला काला पजामा भले ही साधारण सा दिख रहा है लेकिन इसकी कीमत सिर चकराने वाली है. इतनी कि छोटे शहरों में युवाओं के दस साल के कपड़े आ जाएं, आईफ़ोन 7 आ जाए, न जाने क्या-क्या आ जाए. रणबीर की पहनी इस ब्लैक जॉगर पैन्ट की कीमत है 50,000 से 52,000 रुपए के करीब. इसकी यूके में कीमत 575 पाउंड है.
ranbir kapoor pants
शाहरुख-रणबीर जैसे स्टार बेहद महंगे ब्रांड पहनते हैं ताकि ए-क्लास लग सकें, वहीं रजनीकांत जैसे सुपरस्टार ये सब नहीं करते.

'बालेनसियागा' क्या चीज़ है?
20वीं सेंचुरी में एक स्पैनिश डिज़ाइनर हुआ करता था - क्रिस्तोबल बालेनसियागा. उसी के सरनेम पर इस ब्रांड का नाम बना है. क्रिस्तोबल को डिज़ाइनर्स का डिज़ाइनर कहा जाता था. बताया जाता है कि 12 साल की उम्र से ही उन्होंने कपड़े बनाने शुरू कर दिए थे. क्रिस्तोबल के क्लाइंट स्पेन में रहने वाले अमीर और रॉयल लोग हुआ करते थे. क्रिस्तोबल की डिज़ाइन में ब्लैक कोट और ड्रेसेज़ बहुत फेमस थीं. वर्ल्ड वॉर-2 में इन्हीं दोनों को खरीदने लोग खासतौर पर यूरोप आते थे. बताया जाता है कि अपने डिज़ाइन्स के लिए क्रिस्तोबल कड़क कपड़ा लिया करते थे जिससे कि पहनने वाले की बॉडी सुडौल लगे. इसीलिए शायद ये इतने महंगे होते थे. कहा जाता है कि औरतों को 'बालेनसियागा' के कपड़े पहनने के लिए 'सुंदर' या परफेक्ट फिगर की ज़रूरत नहीं होती थी. वो उनके कपड़े पहनने से ही 'सुंदर' दिखने लग जाती थीं.
ये तो हुई लग्ज़री क्लोदिंग की बातें. अब जाते-जाते आपको रणबीर की आने वाली फिल्म 'संजू' के बारे में भी कुछ बताए देते हैं. डायरेक्टर राजकुमार हीरानी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने संजय दत्त से करीब 200 घंटे बात करने के बाद इस फिल्म की कहानी लिखी थी, जो आज तक ख़ुद संजय को नहीं सुनाई गई. फिल्म की मेकिंग के दौरान एक बार भी संजय दत्त ने फिल्म को लेकर कुछ नहीं पूछा. एक रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर हीरानी और प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा रिलीज से पहले स्पेशल स्क्रीनिंग करके संजय को ये फिल्म दिखाना चाहते थे. लेकिन संजय ने फिल्म देखने से मना कर दिया. बोले कि अपनी लाइफ पर बनी ये फिल्म रिलीज़ के बाद ही देखेंगे क्योंकि वो ऑडियंस बनकर अपना जीवन फिर से जीना चाहते हैं, खासकर वो पल जो उन्होंने अपनी मां नरगिस और पिता सुनील दत्त के के साथ गुज़ारे थे.


Also Read:

उस फिल्म का टीज़र आ गया जिसकी वजह से सलमान के पोस्टर जलाए गए थे

अनुपम खेर की 10 फिल्में जो उन्हें हॉलीवुड एक्टर्स की लीग में खड़ा करती हैं!
फिल्म चाहे किसी की भी होगी, देखने लोग सलमान के यहां ही जाएंगे!
अक्षय कुमार की बोली ये बात अजय देवगन को बहुत परेशान कर देगी
‘कृष’ 4 और 5 को बनाने को लेकर राकेश रोशन ने जो सोच लगाई है वो रिकॉर्ड तोड़ सकती है!
सत्यजीत राय के 32 किस्से : इनकी फ़िल्में नहीं देखी मतलब चांद और सूरज नहीं देखे
कैसे अनुपम खेर ने डायरेक्टर को धोखेबाज़, झूठा बोलकर अपने करियर की बेस्ट फिल्म हासिल की?
शाहरुख खान की इस टी-शर्ट की कीमत जानकर चक्कर खा जाओगे


 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement