सिद्धू मूसेवाला के घर फैन बनकर आया 'केकड़ा', चाय पी, सेल्फी ली, फिर हत्यारों का काम आसान कर दिया!
सिद्धू मूसेवाला की मुखबिरी करने वाले के बारे में हुआ बड़ा खुलासा!

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose wala murder) में एक और नया खुलासा हुआ है. 29 मई यानी हत्या वाले दिन जब सिद्धू मूसेवाला अपनी थार से निकल रहे थे, उसी समय वहां कुछ लड़कों ने पहुंचकर उनके साथ सेल्फी ली. इन्हीं में से एक लड़के ने शूटर्स को सिद्धू मूसेवाला की खबर हमलावरों को दी थी. पंजाब पुलिस ने इस मामले में हरियाणा के सिरसा से ‘केकड़ा’ नाम के एक लड़के को गिरफ्तार किया है. पुलिस को शक है कि केकड़ा ने ही मूसेवाला की मुखबिरी की थी. फिलहाल केकड़ा से पूछताछ जारी है.
केकड़ा सेल्फी लेता दिखाआजतक से जुड़े तनसीम हैदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला की हत्या वाले दिन का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. बताया गया है कि ये फुटेज मूसेवाला की हत्या से 15 मिनट पहले का है. 29 मई रविवार को शाम करीब साढ़े 5 बजे मूसेवाला की हत्या की गई थी. ये फुटेज शाम को सवा 5 बजे का है. इसमें मूसेवाला के कई फैंस उनके साथ दिख रहे हैं. इसमें संदिग्ध केकड़ा भी नजर आ रहा है. वो मूसेवाला के साथ सेल्फी लेता दिख रहा है. पुलिस को शक है कि केकड़ा ने ही शूटर्स को फ़ोन कर बताया था कि सिद्धू मूसेवाला बिना बॉडीगॉर्ड और बिना बुलेटप्रूफ गाड़ी के घर से निकले हैं.
पुलिस को ये कैसे पता लगा?सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पुलिस ने उनके घर के नौकरों से पूछताछ की थी. तब कुछ नौकरों ने बताया था कि 29 मई को मूसेवाला से मिलने कुछ फैंस आए थे. उनमें से एक फैन ने किसी से फोन पर कहा था कि मूसेवाला थार जीप में अभी-अभी घर से निकल गए हैं. बताते हैं कि इसके बाद ही पुलिस ने ये CCTV फुटेज खंगाला, जिसमें केकड़ा पर पुलिस को शक हुआ. इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया.
चाय पी, फिर कर दी रेकीसिद्धू मूसेवाला अपने गांव में फैंस से खुलकर मिलते थे. वो किसी अनजान को अपनी हवेली के अंदर नहीं आने देते, लेकिन बाहर एक पेड़ के नीचे सबसे मिलते थे. मूसेवाला के घर में कोई भी फैन आए तो उसे चाय जरूर पिलाई जाती थी. इसके बाद मूसेवाला बाहर आकर फैंस के साथ फोटो खिंचवाते थे.
'क्राइम तक' के गोपाल शुक्ल के मुताबिक पुलिस की शुरूआती जांच में पता लगा है कि 29 मई को केकड़ा अपने दोस्तों के साथ मूसेवाला का फैन बनकर मूसा गांव पहुंचा था. वो करीब वहां करीब 45 मिनट तक रुका रहा. उसने चाय पी, मूसेवाला के साथ सेल्फी ली. पुलिस को शक है कि इसके बाद ही उसने शूटर्स को मूसेवाला के बारे में जानकारी दी.
आठ शूटर्स का पता लगाउधर, आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धू मुसेवाला की हत्या में 8 शूटरों के शामिल होने का संदेह है. जांच एजेंसियों को इस बात के सुराग मिले हैं. इसी कड़ी में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में पुलिस की रेड हुई है. इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा के मुताबिक आठों शूटर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं और फिलहाल किसी न किसी केस में फरार चल रहे हैं. हालांकि एक की गिरफ्तारी होने की खबर है.
वीडियो देखें | सिद्धू मूसेवाला से पहले इन पांच सेलेब्रिटीज की भी हत्या हुई थी