The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • PM Narendra Modi followers on X surpass to 100 million most followed leader

पीएम मोदी के एक्स पर दस करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स, विराट कोहली को पीछे छोड़ा

PM Narendra Modi के फॉलोअर्स की संख्या एक्स पर 100 मिलियन (10 करोड़) से ज्यादा हो गई है. पीएम मोदी एक्स पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले ग्लोबल लीडर्स में से एक हैं.

Advertisement
pm narendra modi Joe Biden virat kohli nemar junior tailor swift
एक्स पर पीएम मोदी के फॉलोअर्स 100 मिलियन के पार (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
15 जुलाई 2024 (Updated: 15 जुलाई 2024, 11:45 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नाम 15 जुलाई को एक नया कीर्तिमान जुड़ गया.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनके 100 मिलियन (10 करोड़) से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं. इस मामले में उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) और अमेरिकी पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) को पीछे छोड़ दिया है. विराट के एक्स पर 64.1 मिलियन ( 6.4 करोड़)और टेलर स्विफ्ट के 95.3 मिलियन(9.5) करोड़ फॉलोअर्स हैं. पीएम मोदी एक्स पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले ग्लोबल लीडर्स में से एक हैं.

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, 
 

@X पर सौ मिलियन! मैं इस जीवंत माध्यम पर आकर खुश हूं. और चर्चा, बहस, अंतर्दृष्टि, लोगों के आशीर्वाद, रचनात्मक आलोचना और बहुत कुछ का आनंद लेता हूं. भविष्य में भी इसी तरह के आकर्षक समय की उम्मीद है.

पीएम मोदी एक्स पर फॉलोअर्स के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, दुबई के शासक शेख मोहम्मद और पोप फ्रांसिस से काफी आगे निकल गए हैं. एक्स पर बाइडन के 38.1 मिलियन, शेख मोहम्मद के 11.2 मिलियन और पोप फ्रांसिस के 18.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

एक्स पर फॉलोअर्स के मामले में पीएम मोदी दूसरे भारतीय नेताओं के मुकाबले काफी आगे हैं. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एक्स पर 26.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 27.5 मिलियन, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के 19.9 मिलियन और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 7.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

erfrd
क्रेडिट : (इंडिया टुडे)

प्रधानमंत्री मोदी के फॉलोअर्स की संख्या टेलर स्विफ्ट, लेडी गागा और किम कार्दाशियन जैसी ग्लोबल सेलिब्रिटीज से भी ज्यादा है. टेलर स्विफ्ट के 95.3 मिलियन, लेडी गागा के 83.1 मिलियन और किम कार्दशियन के 75.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 
राजनीति के अलावा फॉलोअर्स के मामले में पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय एथलीटों से भी काफी आगे हैं. उनके फॉलोअर्स की संख्या विराट कोहली (64.1 मिलियन) ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार जूनियर (63.6 मिलियन) और अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स (52.9 मिलियन) से भी ज्यादा है.

ये भी पढ़ें - पीएम मोदी का रुस दौरा किन मायनों में खास है?

पिछले तीन सालों में पीएम मोदी के एक्स हैंडल पर करीब 30 मिलियन फॉलोअर्स की बढ़ोतरी हुई है. और उनका प्रभाव सिर्फ एक प्लेटफॉर्म तक सीमित नहीं है. यूट्यूब पर उनके करीब 25 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. और इंस्टाग्राम पर 91 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

X पर फॉलोअर्स की लिस्ट में टॉप पर हैं एलन मस्क

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फॉलोअर्स के मामले में टॉप पर एलन मस्क हैं. उनके 18.7 करोड़ फॉलोअर्स हैं. वहीं नेताओं में बराक ओबामा को दुनिया में सबसे ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उनके फॉलोअर्स की संख्या 131 मिलियन यानी 13.1 करोड़ है.

वीडियो: पीएम मोदी और पुतिन की मॉस्को में मुलाक़ात पर विदेशी अख़बारों में क्या छपा?

Advertisement