विपक्षी गठबंधन पर पीएम मोदी का हमला, बोले- 'INDIA को तोड़ दिया'
मोदी ने ये भी कहा कि इस नाम में शामिल दो ‘I’ घमंड का प्रतीक हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में भाषण दे रहे हैं. इस दौरान मणिपुर के मुद्दे पर विपक्ष की तरफ से लगातार नारेबाजी हो रही है. हंगामे के बीच पीएम मोदी ने कहा कि ये फ्लोर टेस्ट उनकी सरकार का नहीं, बल्कि विपक्ष की परीक्षा है. पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता ने उनकी सरकार के प्रति बार-बार विश्वास जताया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,
फील्डिंग विपक्ष ने लगाई“कहते हैं भगवान दयालु है. वह किसी ना किसी माध्यम से इच्छाओं की पूर्ति करता है. मैं भगवान का आशीर्वाद मानता हूं कि ईश्वर ने विपक्ष को अविश्वास प्रस्ताव लाने का सुझाव दिया. 2018 में भी ये ईश्वर का आदेश था कि विपक्ष ऐसा प्रस्ताव लेकर आए. प्रस्ताव हमारी सरकार का फ्लोर टेस्ट नहीं, ये विपक्ष का ही फ्लोर टेस्ट है. एक तरह से विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है.”
पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के कुछ दलों के आचरण ने सिद्ध कर दिया है कि उनके लिए देश से बड़ा दल है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को गरीब की भूख की नहीं, सत्ता की भूख की चिंता सवार है. आपके देश के युवाओं के भविष्य की नहीं, अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता है.
लोकसभा में बोलते हुए पीएम ने विपक्ष पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा,
“विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पर सही से चर्चा नहीं की. फील्डिंग विपक्ष ने लगाई, चौके-छक्के यहीं से (सरकार की तरफ से) लगे. विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर नो बॉल-नो बॉल कर रहा है. जबकि सरकार की तरफ से सेंचुरी लगाई जा रही है. मैं विपक्ष से कहना चाहूंगा कि थोड़ी मेहनत करके आएं. आपसे 2018 में कहा था कि मेहनत करके आना, लेकिन पांच साल में भी कुछ नहीं बदला.”
प्रधानमंत्री ने विपक्ष के बारे में कहा,
'भारत की छवि पर दाग लगाने की कोशिश'“विपक्ष ने देश को निराशा के अलावा कुछ नहीं दिया… जिनके खुद के बहीखाते बिगड़े हुए हैं, वो भी हमसे हमारा हिसाब मांग रहे हैं.”
पीएम मोदी ने आगे कहा,
“हमने भारत के युवाओं को घोटालों से रहित सरकार दी है. हमने दुनिया में भारत बिगड़ी हुई साख को सुधारा है. इसे फिर एक बार फिर नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. कुछ कोशिश कर रहे हैं कि इसमें किसी तरह दाग लग जाए, लेकिन दुनिया का भारत पर विश्वास बढ़ता जा रहा है. विश्व में समकूल वातावरण के बीच विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव की आड़ में जनता के विश्वास को तोड़ने की विफल कोशिश की है. विपक्ष इस वक्त भारत से जुड़ी कोई अच्छी बात सुन नहीं सकता.”
पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन 'INDIA' को लेकर भी विरोधियों पर तंज कसा. कहा कि गठबंधन बनाने के लिए विपक्षी दलों ने ‘INDIA को तोड़’ दिया. उसे ‘I.N.D.I.A.’ बना दिया. मोदी ने ये भी कहा कि इस नाम में शामिल दो ‘I’ घमंड का प्रतीक हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि गठबंधन के नाम भी 'NDA' की झलक दिखती है.
प्रधानमंत्री ने सदन में आगे कहा कि विपक्ष ने कहा था कि बैंकिंग सेक्टर बर्बाद हो जाएगा. विदेश से विद्वान लाकर ऐसा बुलवाया गया. लेकिन जब इन्होंने बैंकों का बुरा चाहा तब पब्लिक सेक्टर बैंक का कुल मुनाफा दोगुना से ज्यादा हो गया. पीएम मोदी ने आगे कहा कि तीसरे टर्म में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे.
मोदी ने कहा कि भारत ने आतंकवाद पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक की, लेकिन विपक्ष को भारत की सेना नहीं दुश्मन के दावों पर भरोसा था. पीएम ने आरोप लगाया कि भारत के लिए कोई अपशब्द बोलता है तो विपक्ष के लोगों को उस पर तुरंत विश्वास हो जाता है. उनको भारत को बदनाम करने में मजा आता है.
नारेबाजी के बीच ‘INDIA’ पर कसा तंजमोदी के भाषण के बीच विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी. विपक्ष की तरफ से नारे लगाए गए कि मोदी मणिपुर पर बयान दें. इसपर मोदी बोले कि मैं विपक्ष के साथियों के प्रति संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं. आपने अभी बेंगलुरु में करीब दो दशक पुराने UPA का क्रियाक्रम, अंतिम संस्कार किया है. लेकिन साथ में जश्न भी मना रहे थे. यह खंडहर पर नया प्लास्टर लगाने जैसा था. दशकों पुरानी खटारा गाड़ी को इलेक्ट्रिक व्हीकल दिखाने की कोशिश हुई.
मोदी ने कहा कि,
“कांग्रेस को देश के संस्कार की समझ नहीं बची है. पीढ़ी दर पीढ़ी ये लोग लाल-हरी मिर्च में फर्क नहीं कर पाए. जिनको सिर्फ नाम का सहारा है उनके लिए कहा गया है कि दूर युद्ध से भागते, नाम रखा रणधीर, भाग्य चंद की आज तक सोई है तकदीर.”
मोदी ने कहा कि कांग्रेस की मुसीबत ऐसी है कि खुद को जिंदा रखने के लिए इनको NDA का ही सहारा लेना पड़ा. लेकिन आदत के मुताबिक घमंड का जो I है वह इनको छोड़ता नहीं है, इनके NDA के साथ दो I जोड़ दिए. पहला I 26 दलों का घमंड, दूसरा I एक परिवार का घमंड. NDA भी चुरा लिया, खुद बचने के लिए और इंडिया (I.N.D.I.A.) के भी टुकड़े कर दिए.
राहुल को कहा फेल प्रोजेक्टमोदी ने संसद में भाषण देते हुए कहा कि कल यहां दिल से बात करने की बात कही गई. उनके दिमाग के हाल को देश ने देखा था. अब उनके दिल का हाल भी देख लिया. उन्होंने आगे कहा,
“इनका मोदी प्रेम भी जबरदस्त है. इनके सपने में भी मोदी आता है. अगर मोदी भाषण करते वक्त पानी पिए तो सीना तान कर कहेंगे कि देखिए मोदी को पानी पिला दिया. अगर कड़ी धूप में जनता दर्शन को जाऊं तो कहेंगे देखिए मोदी को पसीना ला दिया.”
मोदी ने कहा कि कांग्रेस बरसों से एक ही फेल प्रोजेक्ट को बार-बार लॉन्च करती है. लेकिन वो फेल हो जाता है. इसका नतीजा ये हुआ कि जनता के प्रति उनकी नफरत सातवें आसमान पर है. उनके पीआर वाले प्रचार करते हैं मोहब्बत की दुकान का. लेकिन देश की जनता कह रही है कि ये लूट की दुकान और बाजार है. इसमें नफरत, घोटाले और तुष्टिकरण है. इस दुकान ने इमरजेंसी, बंटवारा, सिखों पर अत्याचार बेचा, इतिहास बेचा है. शर्म करो नफरत की दुकान वालों तुमने सेना का स्वाभिमान बेचा है.
वीडियो: राहुल गांधी के भाषण पर कांग्रेस का आरोप, राहुल की जगह स्पीकर ओम बिरला का चेहरा दिखाते रहे