ट्रंप के करीबी ने ट्वीट में लिखा- 'भारत रूसी तेल से खूब मुनाफा ले रहा', ट्विटर ने नीचे लिखा- दावा झूठा
एक्स यानी ट्विटर ने डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के सहयोगी पीटर नवारो (Peter Navarro) के पोस्ट के नीचे लिखा, 'इनके ये दावे पाखंड से भरे हुए हैं...'. इस बात को साबित करने के लिए उसने कई दलीलें भी वहां पर लिखीं. इसके बाद नवारो नाराज हो गए, उन्होंने एक्स के मालिक एलन मस्क के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के सहयोगी और वाइट हाउस के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो (Peter Navarro), अपने एक बयान को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) से भिड़ गए हैं. दरअसल, हुआ यूं कि नवारो ने अपने एक पोस्ट में लिखा कि भारत सिर्फ मुनाफा कमाने के लिए रूस से तेल खरीद रहा है. एक्स ने इस पोस्ट के नीचे एक कम्युनिटी नोट जोड़ दिया. एक्स ने कहा कि नवारो का ये बयान ‘कवि की कोरी कल्पना’ है यानी कि झूठ है. बस इसी बात से नवारो भड़क गए और मस्क पर प्रोपेगैंडा फैलाने का आरोप लगा दिया. अब इस पूरी घटना को विस्तार से समझते हैं.
नवारो ने भारत पर मुनाफाखोरी का आरोप लगायाबात 6 सितंबर की है. नवारो ने ट्रंप की बातों को दोहराते हुए एक्स पर लिखा,
‘पाखंडी नवारो और अमेरिका का दोहरापन’भारत के सबसे ज्यादा टैरिफ से अमेरिकी नौकरियां खत्म हो रही हैं. भारत रूसी तेल सिर्फ मुनाफे के लिए खरीदता है. ऐसा करके वो रूस को युद्ध में वित्तपोषित करता है. यूक्रेन और रूस के लोग मर रहे हैं. अमेरिका के लोगों को ज्यादा टैक्स देना पड़ा रहा है. भारत इस सच्चाई को बर्दाश्त नहीं कर सकता.
इस पोस्ट के नीचे एक्स ने पाठकों के हवाले से एक कम्युनिटी नोट जोड़ा. उन्होंने लिखा,
एलन मस्क पर प्रोपेगैंडा फैलाने का आरोपनवारो के ये दावे पाखंड से भरे हुए हैं. भारत, रूस से एनर्जी सिक्योरिटी के लिए तेल खरीदता है, ये खरीद वैध और संप्रभु है. इससे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन नहीं होता. अमेरिका एक तरफ भारत पर दबाव डाल रहा है, वहीं दूसरी तरफ वो खुद यूरेनियम जैसे लाखों करोड़ रुपये का सामान रूस से खरीद रहा है. इससे उसका दोहरापन एक्सपोज होता है.
इस नोट के बाद, पीटर नवारो का गुस्सा भारत की ओर से एक्स के मालिक एलन मस्क पर शिफ्ट हो गया. इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने लिखा,
वाह, एलन मस्क लोगों के पोस्ट पर अपना प्रोपेगैंडा जोड़ रहे हैं. नीचे लगा बकवास नोट बस वही है. भारत, रूस से सिर्फ मुनाफा कमाने के लिए तेल खरीदता है. रूस के यूक्रेन पर आक्रमण करने से पहले उसने ऐसा नहीं किया. भारत सरकार का प्रचार तंत्र तेज गति से काम कर रहा है. यूक्रेनियों को मारना बंद करो. अमेरिकियों की नौकरियां छीनना बंद करो.

ये भी पढ़ें: नवारो के 'ब्राह्मणों की मुनाफाखोरी' वाले बयान पर कांग्रेस के उदित राज सहमत, बाकी नेता क्या बोले?
डॉनल्ड ट्रंप ने ट्रेड डील की उम्मीद जताईबता दें कि अमेरिका ने रूस से तेल खरीदने के कारण भारत पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाया है. पहले से लागू 25 प्रतिशत टैरिफ में इसके जुड़ने से भारत पर कुल 50 प्रतिशत का अमेरिकी टैरिफ लागू है. हालांकि, पिछले दिनों ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में दोनों देशों के बीच ट्रेड डील पर बात बन जाएगी.
वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप के मास्टरमाइंड पीटर नवारो का पर्दाफाश, जयशंकर-पुतिन के मीटिंग पर क्या पता चला?