युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के लिए सलाह दी है. वोचाहते हैं कि जो गलती उन्होंने की वो गलती उनके स्टूडेंट न करे. युवराज सिंह कोलगता है गोल्फ खेलने से क्रिकेट में मदद मिलती है. वो सभी युवा क्रिकेटरों से गोल्फखेलने को कहते हैं. उन्होंने अभिषेक और गिल को भी यही सलाह दी. पूरी जानकारी के लिएवीडियो देखें.