अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के सहयोगी का कहना है कि भारत दोमहीने के अंदर अमेरिका से माफी मांगेगा. यूएस कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक(Howard Lutnick) ने यह भविष्यवाणी की है. उन्होंने दावा किया कि आखिर में भारत,अमेरिकी दबाव के आगे झुक जाएगा, भले ही मौजूदा समय में उसका रुख कड़ा हो. उन्होंनेऔर क्या कहा? जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.