The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Patanjali CEO Acharya Balkrish...

'कोरोनिल' पर पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण पूरी तरह यू-टर्न मार गए!

पतंजलि का दावा था कि 'कोरोनिल' दवा कोरोना वायरस ठीक करने में कारगर होगी.

Advertisement
Img The Lallantop
बाबा रामदेव और आचार्य रामकृष्ण ने कोरोनिल दवा लॉन्च की थी. उस वक्त दावा था कि ये कोरोना वायरस ठीक करने में कारगर होगी. (फाइल फोटो – PTI)
pic
अभिषेक त्रिपाठी
30 जून 2020 (Updated: 30 जून 2020, 12:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बीते 23 जून को योगगुरु रामदेव और पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने 'कोरोनिल' नाम की दवा लॉन्च की थी. दावा था कि ये कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर देगी. बाद में ICMR ने इस दवा पर रोक लगा दी. कहा गया कि कोरोनिक के केस में दवा से जुड़ी पूरी प्रोसेस फॉलो नहीं की गई. केंद्र सरकार ने भी जांच पूरी होने तक इस दवा का विज्ञापन रोकने को कहा था. अब ठीक एक सप्ताह बाद बालकृष्ण ने कोरोनिल पर अपने, रामदेव के और पतंजलि के दावे पर यू-टर्न मार लिया है. कहा –
“हमने तो कभी कहा ही नहीं कि ये दवा (कोरोनिल) कोरोना को कंट्रोल कर सकती है या ठीक कर सकती है. हमने तो कहा था कि हमने एक दवा बनाई है, इसका क्लीनिकल ट्रायल किया है और इससे कोरोना के मरीज़ ठीक हुए हैं. इसमें कोई भ्रम नहीं होना चाहिए.”
कोरोनिल पर सरकार का क्या कहना है? 23 जून को कोरोनिल लॉन्च होने के बाद उसी दिन शाम होते-होते आयुष मंत्रालय का आदेश आ गया था कि जब तक सरकार रिसर्च की जांच नहीं कर लेती, तब तक इस दवा का प्रचार पूरी तरह बंद रहेगा. पतंजलि से सारी जानकारी मांगी गई है मंत्रालय ने पतंजलि से कोरोनिल के ट्रायल के बारे में सारी जानकारी मांगी है. जैसे CTRI का सर्टिफिकेट. कहां ट्रायल किया? किन पर ट्रायल किया? ट्रायल के वक्त जो दवा दी थी, उनमें क्या-क्या था. इसके अलावा मंत्रालय ने ये भी बता दिया है कि ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडिज़ एक्ट 1954 के तहत भ्रामक प्रचार करना अपराध है. उत्तराखंड की आयुर्वेद ड्रग्स लाइसेंस अथॉरिटी ने तो ये भी कहा है कि पतंजलि को खांसी-ज़ुकाम की दवा बनाने के लिए लाइसेंस दिया गया था और उन्होंने दावा कर दिया कोरोना की दवा बनाने का. भ्रामक प्रचार करने आरोप में योगगुरु रामदेव, आचार्य बालकृष्ण और चार अन्य लोगों के ख़िलाफ राजस्थान की राजधानी जयपुर में एफआईआर भी दर्ज़ हो चुकी है.
पतंजलि आयुर्वेद के 'कोरोनिल' के क्लीनिकल ट्रायल पर उठे गंभीर सवाल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement