The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pakistani actress Meesha Shafi...

जानिए मीशा शफी ने अली ज़फर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए क्या कहा

'अगर ये मुझ जैसी महिला के साथ हो सकता है, जो एक स्थापित कलाकार है, तो ये किसी भी महिला के साथ हो सकता है.'

Advertisement
Img The Lallantop
मीशा शफी के बाद और औरतों ने भी अली ज़फर पर हैरेसमेंट का इल्ज़ाम लगाया है.
pic
श्वेतांक
20 अप्रैल 2018 (Updated: 20 अप्रैल 2018, 02:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पाकिस्तानी मॉडल, सिंगर और ऐक्टर मीशा शफी ने अपने एक कलीग पर सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप लगाया है. उस कलीग का नाम है एक्टर और सिंगर अली ज़फर. अली और मीशा पाकिस्तानी फिल्मों के अलावा कई भारतीय फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं. मीशा ने अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत मीरा नायर की फिल्म 'द रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट' से की थी. इसके बाद वो इंडियन एथलीट मिल्खा सिंह की बायोपिक 'भाग मिल्खा भाग' में नज़र आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने एक स्विमर का रोल किया था, जो मिल्खा सिंह के साथ रोमैंटिकली इंवॉल्व्ड थी. मीशा की पाकिस्तानी फिल्मों की बात करें, तो उनके हिस्से में पाकिस्तान के इतिहास की दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. फिल्म का नाम है 'वार'. इस फिल्म में उन्होंने भारतीय खूफिया एजेंसी रॉ की एजेंट का रोल किया था. इसके अलावा मीशा ने बतौर सिंगर भी बहुत सारा काम किया है. उनकी फिल्म 'वार' का ट्रेलर यहां देखें: अगर अली की बात करें, तो उनका बॉलीवुड डेब्यू हुआ था 2010 में आई फिल्म 'तेरे बिन लादेन' से. इसके बाद अली ने बतौर एक्टर 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क', 'चश्मेबद्दूर', 'किल दिल', 'टोटल सियापा' और 'डियर ज़िंदगी' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं. साल 2016 में उन्होंने एक पाकिस्तानी फिल्म 'लाहौर से आगे' में भी काम किया था. अली गाते भी हैं और अपनी कुछ फिल्मों के गानों को आवाज़ दे भी चुके हैं. कोक स्टूडियो में परफॉर्म करते अली ज़फर: खैर, ये तो हो गई इस विवाद में शामिल दोनों कलाकारों की बेसिक डीटेलिंग. अब बात करते हैं असल मुद्दे के बारे में. मीशा शफी ने 19 अप्रैल को अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया. उनके इस ट्वीट के बाद पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में खलबली मच गई. उन्होंने अपने इस ट्वीट के कैप्शन में लिखा-
ये मैं इसलिए साझा कर रही हूं क्योंकि मुझे विश्वास है कि मेरे अपने सेक्शुअल हैरसमेंट के अनुभव को साझा करने से समाज में इस मसले पर पसरी चुप्पी टूटेगी. इस बारे में बात करना बिलकुल आसान नहीं है. लेकिन इससे कहीं ज़्यादा मुश्किल है इस पर चुप रहना. अब मेरी अंतरात्मा भी इस मामले में चुप रहने की गवाही नहीं दे रही है. #MeeToo
अब उनका वो ट्वीट देखिए: इसमें वो कह रही हैं-
एक महिला, पब्लिक फिगर और एक मां के तौर पर मैंने हमेशा से ये महसूस किया कि हमें अपने यूथ और जो लोग हमें आदर्श मानते हैं, उन लोगों को सपोर्ट करने के लिए अपनी आवाज़ का इस्तेमाल करना चाहिए. खासकर उन लड़कियों के लिए, जो पाकिस्तान में खुद अपने सपनों को पूरा करने में लगी हुई हैं.मेरे पूरे करियर में मुझे अपने फैन्स और फैमिली की ओर से हद से ज़्यादा प्यार और सहयोग मिला है. ये मेरे लिए एक वरदान की तरह है. इससे मुझे पर्सनल स्पेस और कई सारे मुद्दों पर खुलकर बोलने की बहादुरी और ताकत मिलती है. आवाज़ या बोलने की क्षमता होने के बावजूद कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं, जिनके बारे में एक औरत का बात करना बहुत मुश्किल होता है. खासकर सेक्शुअल हैरसमेंट के बारे में.आज मैं इस लिए बोल रही हूं क्योंकि मेरी अंतरात्मा मुझे अब चुप नहीं रहने दे रही. अगर ये मुझ जैसी महिला के साथ हो सकता है, जो एक स्थापित कलाकार है, तो ये किसी भी महिला के साथ हो सकता है. और ये बात मुझे गंभीर रूप से चिंतित करती है. मैं शारीरिक रूप से सेक्शुअल हैरसमेंट की शिकार हो चुकी हूं, और एक से ज़्यादा बार. मेरे साथ ये करने वाला कोई और नहीं हमारी इंडस्ट्री का ही एक सहकर्मी है: अली ज़फर. ये घटनाएं मेरे साथ तब नहीं हुई, जब मैं यंग थी या इंडस्ट्री में आने की कोशिश कर रही थी. मेरे साथ ये सब तब हुआ जब मैं एक सशक्त महिला बन चुकी थी और खुलेआम अपने मन की बात कहने के लिए जानी जाने लगी थी. ये मेरे साथ तब हुआ जब मैं दो बच्चों की मां थी.कोई भी महिला सेक्शुअल हैरसमेंट से सेफ नहीं है. अपने समाज में हम इस मुद्दे पर खुलकर बात करने में हिचकिचाते हैं और इससे हैरसमेंट लगातार बढ़ता और फलता-फूलता रहता है. हमें इसके खिलाफ मिलकर आवाज़ उठानी चाहिए और अपनी-अपनी कहानियां शेयर करनी चाहिए, जिससे समाज में इस मसले पर फैली चुप्पी टूटे और हमारी जवान लड़कियां सेफ रहें.ये मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत ही दर्दनाक अनुभव था. अली वो इंसान हैं, जिन्हें मैं पिछले काफी समय से जानती हूं और उनके साथ स्टेज भी शेयर कर चुकी हूं. मैं उनके इस रवैए और व्यवहार से बहुत छला हुआ महसूस कर रही हूं. लेकिन मुझे पता है कि मैं अकेली नहीं हूं.आज मैं इस चुप्पी साधे रहने वाली परंपरा को तोड़ रही हूं. और ये करते हुए मैं अपने देश की जवान हो रही लड़कियों के लिए एक उदाहरण पेश कर रही हूं और उम्मीद करती हूं कि वो भी ऐसे ही करेंगी. हमारे पास जो आवाज़ है उसे उठाने का, इस्तेमाल करने का समय आ गया है.

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान के ननकाना साहिब दर्शन करने गई किरण बाला कैसे वहां आमना बीवी बन गई? कठुआ: महिला पुलिस ऑफिसर ने आरोपियों के वकील को एकदम सटीक जवाब दिया है कठुआ मामले में सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों का दिमाग ठिकाने लगा दिया है
वीडियो देखें: शर्म आती है कि हम सलमान खान और कपिल शर्मा के दौर में जी रहे हैं

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement