The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pakistan Nur Khan Airbase reconstruction begins Months after Operation Sindoor

पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस पर मरम्मत का काम चालू, ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने तबाह किया था

पाकिस्तान वायुसेना की नंबर 12 VIP स्क्वाड्रन जिसे "बुर्राक्स" कहा जाता है, नूर खान एयरबेस से ही काम करता है. यह यूनिट देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, तीनों सेना प्रमुखों और मंत्रिमंडल के सदस्यों को लाने-ले जाने की जिम्मेदारी संभालती है.

Advertisement
Noor Khan Airbase
ताजा सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि पाकिस्तान रावलपिंडी में नूर खान एयरबेस के कुछ हिस्सों का पुनर्निर्माण कर रहा है. (India Today)
pic
सौरभ
4 सितंबर 2025 (Updated: 4 सितंबर 2025, 05:19 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस पर भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पुनर्निर्माण का काम ज़ोर-शोर से चल रहा है. नूर खान इस्लामाबाद से 25 किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित है. यह पाकिस्तानी वायुसेना का एक रणनीतिक यरबेस है.

जियो-इंटेलिजेंस शोधकर्ता डेमियन साइमन ने बताया कि हमले से पहले की सैटेलाइट तस्वीरों में “विशेष सैन्य ट्रक” दिखाई दिए थे, जो हमले में तबाह हो गए. विश्लेषकों का मानना है कि ये ट्रक कमांड-एंड-कंट्रोल (C2) सेंटर के तौर पर काम कर रहे थे, जिनके ज़रिए वायु और थल सेना के संसाधनों को संचार प्रणाली से जोड़ा जाता था.

इंडिया टुडे द्वारा अमेरिकी कंपनी मैक्सर टेक्नोलॉजीज़ से हासिल की नई तस्वीरें दिखाती हैं कि हमले के लगभग चार महीने बाद नूर खान एयरबेस पर पुनर्निर्माण का काम चल रहा है. 3 सितंबर को ली गई तस्वीरों में नई दीवारें और ज़मीनी कामकाज साफ़ दिखाई देता है.

पाकिस्तान वायुसेना की नंबर 12 VIP स्क्वाड्रन जिसे "बुर्राक्स" कहा जाता है, इसी बेस से काम करती है. यह यूनिट देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, तीनों सेना प्रमुखों और मंत्रिमंडल के सदस्यों को लाने-ले जाने की जिम्मेदारी संभालती है.

साइमन ने इंडिया टुडे को बताया

“भारत का मई 2025 का हमला एयरबेस में मौजूद विशेष सैन्य ट्रकों को निशाना बनाने के लिए किया गया था, जिससे आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा. बाद में उन इमारतों को ढहा दिया गया. ऐसा शायद संरचनात्मक कमजोरी और अंदरूनी क्षति के कारण किया गया.”

उन्होंने आगे कहा

“नई दीवारों का लेआउट लगभग उसी तरह का है जैसा उन इमारतों का था जिन्हें तोड़ा गया. यह पुनर्निर्माण पाकिस्तान की उस कोशिश को दर्शाता है, जिसके ज़रिए वह इस जगह की ऑपरेशनल क्षमता बहाल करना चाहता है. संभवतः एयरफील्ड संचालन के लिए.”

ताज़ा तस्वीरों में एक वीवीआईपी जेट जो बॉम्बार्डियर ग्लोबल 6000 जैसा दिखता है और एक सैन्य परिवहन विमान को भी पुनर्निर्माण स्थल के पास खड़ा देखा गया. मुनीर ने हाल के विदेश दौरों के लिए पीएएफ का ग्लोबल 6000 इस्तेमाल किया था, जबकि उनका नियमित गल्फस्ट्रीम विमान ब्रिटेन के फ़ार्नबरो केंद्र में तीन महीने तक मरम्मत पर था. वह विमान अब लौट आया है और एक अन्य गल्फस्ट्रीम (J755) भी नूर खान में मौजूद बताई जा रही है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ ने पहले ही इस हमले की पुष्टि की थी. उन्होंने याद किया कि उन्हें मुनीर ने रात 2:30 बजे सुरक्षित फोन पर घटना की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था

“मुझे फौजी प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर का फोन आया. उन्होंने कहा कि भारत ने अभी-अभी बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं और उनमें से एक नूर खान एयरपोर्ट पर गिरी है.”

गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों, पाकिस्तान के रडार सिस्टम, रनवे और पाकिस्तान वायुसेना के विमानों के हैंगर्स को निशाना बनाया. नतीजतन पाकिस्तान 10 मई को युद्धविराम की मेज़ पर बैठने के लिए मजबूर हुआ.

वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के कितने F-16 गिरे? अमेरिका ने क्या जवाब द‍िया?

Advertisement