सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि क्या शहर में रहने वाले पुरुषों कोप्रोस्टेट कैंसर ज़्यादा होता है. अगर हां, तो इसके पीछे वजह क्या है. प्रोस्टेटकैंसर होने पर कौन-से लक्षण दिखाई देते हैं. इससे बचाव और इलाज कैसे किया जाए. साथही, दो बातें और पता करिए. पहली, सेक्स से होने वाले इंफेक्शंस से कैसे बचें?दूसरी, विक्की कौशल की तरह वज़न कैसे घटाएं? वीडियो देखें.