कभी होर्डिंग पेंट करने का काम करता थे. आज हालत ये है कि जब इब्राहिम क़ादरी बाहरनिकलते हैं तो भीड़ उमड़ पड़ती है. भीड़ इतनी कि असली Shah Rukh Khan भी देखकरहैरान रह जाएं.बैठकी के इस एपिसोड में इब्राहिम क़ादरी ने अपनी कहानी सुनाई.कैसे ज़िंदगी बदली जबलोग उन्हें SRK का हमशक्ल कहने लगे, असल में कितनी कमाई होती है, और क्यों Mannatकी छत पर कॉफी पियेंगे. उन्होंने Gauri Khan पर भी बात की और बताया कि वो शाहरुख़से क्यों नहीं मिलना चाहते. क्या बातों हुईं इब्राहिम क़ादरी से, जानने के लिएदेखें वीडियो.