रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखरसम्मेलन से वाशिंगटन को एक तीखा संदेश दिया है. डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियों कीआलोचना करते हुए पुतिन ने कहा, "आप भारत या चीन से इस तरह बात नहीं कर सकते."उन्होंने अमेरिका को याद दिलाया कि औपनिवेशिक युग खत्म हो चुका है और भारत तथा चीनजैसे देश दबाव के आगे नहीं झुकेंगे. क्या कहा है पुतिन ने, जानने के लिए देखेंवीडियो.