अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में केंद्रीय मंत्री औरएसबीएसपी प्रमुख ओपी राजभर के उस बयान के विरोध में प्रदर्शन किया और उनका पुतलाफूंका जिसमें उन्होंने कथित तौर पर आरएसएस की छात्र शाखा के सदस्यों को "गुंडा" कहाथा और बाराबंकी में छात्र प्रदर्शनकारियों पर पुलिस लाठीचार्ज को सही ठहराया था.छात्रों ने नारेबाजी करते हुए मंत्री के आवास का घेराव किया. उन्होंने वहां ओपीराजभर का पुतला फूंका. कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई. छात्रों और पुलिस के बीचतीखी बहस और हाथापाई हुई. क्या हुआ ओपी राजभर के आवास पर, जानने के लिए देखेंवीडियो.