The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Oumuamua, huge mysterious object that flew past earth in October 2017 might be an alien spacecraft, say scientists

ये मिस्ट्री टाइप चीज एलियन्स के यहां से आई है, नाम है ओमुअमुआ

अजोबीगरीब सी दिखने वाली ये चीज अक्टूबर में धरती के पास से गुजरी थी.

Advertisement
Img The Lallantop
ये जो पत्थर जैसी चीज दिख रही है, उसको देखकर खगोलशास्त्रियों की धड़कन बढ़ गई है. पहले लगा था कि ये कोई ऐस्टरॉइड है. मगर अब उनको लग रहा है कि ये शायद एलियन्स का भेजा कोई स्पेसक्राफ्ट है. इससे संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है.
pic
स्वाति
13 दिसंबर 2017 (Updated: 13 दिसंबर 2017, 11:50 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
तकरीबन दो महीने पहले अक्टूबर में धरती के पास से एक विचित्र चीज गुज़री. एक बड़े टेलिस्कोप की आंखों ने उसे देखा. उसकी तस्वीर उतार ली. पहले-पहल लगा कि कोई ऐस्टरॉइड है. ऐस्टरॉइड माने, छोटे-छोटे तारे. पत्थर जैसे दिखते हैं. वैज्ञानिकों ने इसको खूब पढ़ा. पढ़कर इस नतीजे पर पहुंचे कि शायद ये कोई ऐस्टरॉइड था ही नहीं. बल्कि एलियन्स की भेजी चीज़ थी. शायद कोई अंतरिक्षयान. जो वैज्ञानिक ऐसा कह रहे हैं उनमें स्टीफन हॉकिंग भी शामिल हैं. हॉकिंग पिछले लंबे समय से एलियन्स को खोजने के प्रॉजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इसे यूनिवर्सिटी ऑफ हवाई के खगोल वैज्ञानिकों ने देखा था. सो उन्होंने इसका नामकरण भी वहीं की भाषा में किया. ओमुअमुआ. हवाई में इसका मतलब होता है, मैसेंजर. संदेशिया. मतलब, जो कोई संदेश लेकर आए. इंटरनेट पर भी लोग इसे लेकर खूब जोश में हैं. ट्विटर पर तो 
 हैशटैग ट्रेंड भी कर रहा है.
12 दिसंबर को इस ओमुअमुआ से संपर्क साधने की कोशिशें शुरू हो जाएंगी. दुनिया का सबसे ताकतवर रेडियो टेलिस्कोप इसकी आवाज सुनने की कोशिश करेगा. मालूम करने की कोशिश करेगा कि क्या इससे कोई रेडियो तरंग या मैसेज भेजा जा रहा है.
12 दिसंबर को इस ओमुअमुआ से संपर्क साधने की कोशिशें शुरू हो गई है. दुनिया का सबसे ताकतवर रेडियो टेलिस्कोप इसकी आवाज़ सुनने की कोशिश करेगा. मालूम करने की कोशिश करेगा कि क्या इससे कोई रेडियो तरंग या मैसेज भेजा जा रहा है.
इसको लेकर बड़ी मिस्ट्री बन गई है
ऐस्टरॉइड अक्सर सूरज के चारों ओर चक्कर लगाते हैं. मंगल और बृहस्पति की जो कक्षा है, उसमें भी मिलते हैं. तो ये वाला जो ऐस्टरॉइड था, वो बड़ा अजीब था. अपनी बिरादरी से अलग. देखने में सिगार जैसा. बहुत लंबा. इसका एक सिरा किसी नोक जैसा निकला था. इसका ये अजीब सा रूप-रंग ही था, जिसको देखकर खगोलशास्त्री (अंतरिक्ष के वैज्ञानिक को खगोलशास्त्री बोलते हैं) सिर खुजलाने लगे. ये जो अजीबोगरीब सी चीज़ थी, वो बड़ी दूर से आया था. किसी और आकाशगंगा (आकाशगंगा यानी तारों का मुहल्ला) से. ओमुअमुआ पहला ऐसा पिंड था, जो किसी और आकाशगंगा से हमारे सौर मंडल में आया था. किसी तिलिस्म जैसा रहस्यमय. ऐसा लगता था जैसे किसी ने बड़ा सोच-समझकर, बड़े जतन से उसे बनाया है. सैकड़ों मीटर लंबा, मगर चौड़ाई में कम. लंबाई का बस दसवां हिस्सा चौड़ा. ऐस्टरॉइड अक्सर गोल होते हैं. ओमुअमुआ जैसे तो बिल्कुल नहीं होते.
इसकी आकृति ऐसी नहीं है जैसी ऐस्टरॉइड्स की होती है. ऐस्टरॉइड अक्सर गोलाकार होते हैं. ऐसा लगता है कि इसे सोच-समझकर बनाया गया है. इसका जो डिजाइन है, वो भी इंटेशनल बनाया गया लगता है. सिगार की शेप में, जो कि अंतरिक्ष में लंबी दूरी तय करने के लिए बनाए गए अंतरिक्षयानों का सबसे मुफीद डिजाइन है.
इसकी आकृति ऐसी नहीं है जैसी ऐस्टरॉइड्स की होती है. ऐस्टरॉइड अक्सर गोलाकार होते हैं. ऐसा लगता है कि इसे सोच-समझकर बनाया गया है. इसका जो डिजाइन है, वो भी इंटेशनल बनाया गया लगता है. सिगार की शेप में, जो कि अंतरिक्ष में लंबी दूरी तय करने के लिए बनाए गए अंतरिक्षयानों का सबसे मुफीद डिज़ाइन है.

घंटे भर में करीब दो लाख मील चल लेता है ओमुअमुआ
एक प्रॉजेक्ट है. एलियन्स को खोजने का बहुत-बहुत महंगा प्रॉजेक्ट. अंग्रेजी नाम है, सर्च फॉर एक्स्ट्रा-टेरेस्ट्रियल इंटेलिजेंस. छोटे में, सेटी. इसके अंदर एक योजना चलती है. ब्रेकथ्रू लिसन. 2015 में रूस के एक खरबपति कारोबारी यूरी मिलनर ने इसे शुरू किया था. इस टीम में स्टीफन हॉकिंग भी शामिल हैं. 'ब्रेकथ्रू लिसन प्रॉजेक्ट' का प्लान है कि एलियन्स को खोजने के लिए वो धरती के आस-पास के करीब 10 लाख तारों और 100 आकाशगंगाओं को छान मारेगा. ओमुअमुआ इनके लिए बड़ा मौका लेकर आया है. इसके वैज्ञानिक अब बहुत ताकतवर टेलिस्कोप बना रहे हैं. खास ओमुअमुआ को देखने के लिए. ये इसको करीब से देखकर पढ़ेगा और पता लगाएगा कि ये आया कहां से है. हमारे वैज्ञानिक काफी समय पहले कह चुके हैं कि अगर हम अंतरिक्ष में बहुत दूर जाना चाहते हैं तो हमको भी इसी डिजाइन का स्पेसक्राफ्ट बनाना चाहिए. इस डिजाइन के कारण अंतरिक्षयान के साथ दुर्घटना होने का अंदेशा कम हो जाता है. रफ्तार भी बढ़ जाती है. यही वजह है शायद कि ओमुअमुआ बहुत तेजी से अंतरिक्ष में आगे बढ़ रहा है. इसकी रफ्तार है 196,000 मील प्रति घंटे. 12 दिसंबर से ओमुअमुआ का मैसेज पकड़ने की कोशिश शुरू हो गई है
वैज्ञानिकों का कहना है कि ये इतना ताकतवर है कि इसको सूरज का गुरुत्वाकर्षण भी अपनी ओर नहीं खींच पाएगा. ये बड़े आराम से सूरज के पास से गुज़र जाएगा. हमारे सौरमंडल से भी सुरक्षित बाहर निकल जाएगा. 12 दिसंबर को दुनिया के सबसे बड़े ग्रीन बैंक रेडियो टेलिस्कोप से इस ओमुअमुआ को सुनने की कोशिश शुरू कर दी गई है कि उससे कोई आवाज़ आ रही है क्या? कोई संदेश आ रहा है? वगैरह-वगैरह. धरती और सूरज के बीच की जो दूरी है, उससे दोगुनी दूरी पर है ये ओमुअमुआ. ग्रीन बैंक टेलिस्कोप को उसे खोजने में एक मिनट से भी कम वक्त लगा. अगर ये वैज्ञानिकों की सोच के मुताबिक सच में कोई एलियन स्पेसक्राफ्ट निकला तो ये इंसानी इतिहास की सबसे बड़ी बात होगी. इससे बड़ी कोई और खबर ही नहीं होगी.


टीम लल्लनटॉप ने जी-जान लगाकर गुजरात चुनाव कवर किया है. चप्पे-चप्पे से सूंघकर एक से एक खबर की है. खबरें, ग्राउंड रिपोर्ट, वीडियो, गुजरात इलेक्शन पर तरह का माल है हमारे पास. हमारी वेबसाइट पर चुनाव सेक्शन में जाकर पढ़िए सारी खबरें. सैंपल के लिए इन खबरों पर नजर डालिए:
'हूं छू विकास' के दावे के आगे अब एक सवाल खड़ा है - 'किसका विकास'

10 साल PM रहते हुए मनमोहन सिंह ने जो न किया, वो इस चिट्ठी में कर दिया

मोदी ने अपनी सबसे ताकतवर चीजों का इस्तेमाल गुजरात चुनाव में क्यों नहीं किया है?

ये राहुल अब पहले वाला राहुल गांधी नहीं रहा, तेवर बदल गए हैं इनके

मोदी जी, अगर आप सच बोल रहे हैं तो मनमोहन सिंह को गिरफ्तार क्यों नहीं कर लेते

प्रस्तुत हैंः नरेंद्र मोदी और बीजेपी के नेताओं की बोलीं 20 ओछी बातें

जहां गांधी की झोपड़ी के बगल में दो टूटे चरखे एक दूसरे को घूरते हैं



गुजरात चुनाव: आपकी मम्मी जो साड़ी पहनती हैं वो यहां तैयार होती है
गुजरात चुनाव: आदिवासियों को ईसाई बनाने का प्रोपेगेंडा कैसे काम करता है
गुजरात चुनाव: राजकोट में मिले कमाल के स्कूली बच्चे

Advertisement