स्टार गेंदबाज Mohammed Shami की टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में वापसी पर बादल मंडरारहे हैं. हाल में थोड़ी उम्मीद तब जागी थी. जब सनराइजर्स हैदराबाद के नेट्स में वहएक साइड लाल और दूसरी साइड सफेद बॉल से प्रैक्टिस करते नजर आए. इंग्लैंड के खिलाफ 5टेस्ट मैचों की सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है. लेकिन उन्हें टीम में शामिल नहींकिया गया. यही कारण है कि अब उनके टेस्ट करियर पर सवाल उठने लगे. इंग्लैंड सीरीज केलिए शमी के अनुभवों को अहम मान रही थी. वो भी ऐसे में जब वर्कलोड मैनेजमेंट की वजहजसप्रीत बुमराह के सिर्फ 3 टेस्ट खेलने की ही उम्मीद थी. देखें वीडियो.