The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • opposition alliance india meet...

INDIA की तीसरी बैठक में BJP को हराने के लिए बनी ऐसी रणनीति, पता है क्या-क्या बात हुई?

INDIA की तीसरी बैठक में विपक्षी नेताओं ने रखी अपनी-अपनी बात. BJP को इन मुद्दों पर घेरने की तैयारी.

Advertisement
opposition alliance india meeting mumbai discussion on strategy committee seat sharing
INDIA की दो दिनों की बैठक मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में रखी गई है (फोटो- PTI)
pic
ज्योति जोशी
1 सितंबर 2023 (Updated: 1 सितंबर 2023, 09:53 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विपक्षी गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक मुंबई (Mumbai) में हो रही है. 28 पार्टियों के करीब 62 नेता इसमें शामिल हुए हैं. 31 अगस्त को मीटिंग का पहला दिन था. इस दौरान विपक्षी नेताओं ने आगे की प्लानिंग को लेकर कई अलग-अलग मुद्दों पर बात की. सीट बंटवारे की व्यवस्था, समिति के गठन से लेकर BJP को घेरने की स्ट्रेटजी से जुड़ी बातचीत हुई.

इंडिया टुडे से जुड़े साहिल जोशी की रिपोर्ट के मुताबिक, मीटिंग में नेशनल और स्टेट लेवल पर कॉर्डिनेशन कमिटी बनाने को लेकर चर्चा हुई. वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने साफ किया कि सभी कमेटियों का गठन जल्द से जल्द किया जाना चाहिए. अपनी राय रखते हुए NCP नेता शरद पवार ने कहा कि सभी भागीदारों को मुख्य समन्वय समिति और अन्य समितियों में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल सकता इसलिए सभी के बीच जिम्मेदारियां साझा की जानी चाहिए.

इसके अलावा राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सीट बंटवारे की व्यवस्था करने को लेकर भी बात हुई. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और खड़गे इस बात पर सहमत हुए कि जल्द से जल्द सीट एडजस्टमेंट होना चाहिए क्योंकि PM मोदी कभी भी चुनाव की घोषणा कर सकते हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि सीट को समझने में कोई समय बर्बाद ना किया जाए.

RJD प्रमुख लालू यादव, तेजस्वी यादव के साथ बैठक में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि सभी को अहंकार किनारे रख देना चाहिए. बोले कि अगर विभाजनकारी राजनीति से देश को नुकसान हो रहा है तो पार्टियों के बारे में सोचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि छोटा सा देश है और इसे बचाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर हम लोगों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे तो लोग हमें माफ नहीं करेंगे. इस दौरान चर्चा हुई कि BJP को घेरने के लिए महंगाई, बेरोजगारी और कृषि संकट जैसे मुद्दों को उठाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- INDIA का प्रधानमंत्री कौन - राहुल, नीतीश, अखिलेश, केजरीवाल कि उद्धव?

बता दें, दो दिनों की ये बैठक मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में रखी गई है. बैठक की मेजबानी महा विकास अघाड़ी (MVA) में शामिल पार्टियां, यानी कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और शरद पवार के नेतृत्व वाली NCP ने मिलकर की है. खबर है कि एक सितबंर को गठबंधन का लोगो जारी किया जाएगा. 

वीडियो: PM दावेदारी पर AAP ने उछाला नाम, केजरीवाल के बिना I.N.D.I.A. वाले पोस्टर किसने लगा दिए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement