The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Office office tv serial starring Pankaj Kapur being telecast again on Sab TV

फिर से 'ऑफिस ऑफिस' के चक्कर काटने निकल पड़ा है मुसद्दीलाल

पंकज कपूर, संजय मिश्रा और मनोज पाहवा ने इसमें अहम रोल किए थे

Advertisement
Img The Lallantop
'ऑफिस ऑफिस' सीरियल : पंकज कपूर और संजय मिश्रा; पंकज कपूर और मनोज पाहवा
pic
विजेता दहिया
14 अप्रैल 2020 (Updated: 14 अप्रैल 2020, 12:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
लॉकडाउन में फिल्मों-टीवी शोज़ का प्रोडक्शन बंद है. ऐसे में चैनल्स पुराने शोज़ को दोबारा टेलिकास्ट कर रहे हैं. रामायण, बालिका वधू, महाभारत के बाद 'ऑफिस ऑफिस' भी टीवी पर आने लगा है. सब टीवी ने 13 अप्रैल से शो का प्रसारण शुरू किया है.
इसे सोमवार से शुक्रवार तक शाम 6 और रात 10 बजे दिखाया जाएगा. चैनल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया -
"अगर कोई कहे कि मैंने ऑफिस ऑफिस नहीं देखा है? तो अब देख लो! वापस आ रहा है. "

प्लॉट: इस सीरियल के केंद्र में है एक आम आदमी 'मुसद्दीलाल त्रिपाठी'. उसे अपना कुछ काम करवाना होता है. जिसके लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटता रहता है. एक आम आदमी का दर्द दिखाया गया था एक चुटकी व्यंग्य के साथ.
पंकज कपूर 'मुसद्दीलाल' वाले लीड रोल में हैं. ऑफिस के स्टाफ के रोल में थे आशावरी जोशी, संजय मिश्रा, देवेन भोजानी, मनोज पाहवा, हेमंत पांडे और ईवा ग्रोवर.
सीरियल 2001 में टेलीकास्ट हुआ था. जनता के बीच बहुत पॉपुलर हुआ था. 2007 में 'स्टार वन' चैनल पर इसका फॉलो-अप सीरीज़ चला था. इस पर 'प्रकाश बुक्स' द्वारा एक कॉमिक बुक सीरीज़ भी लॉन्च हुई थी. 2011 में इसी पर बेस्ड एक बॉलीवुड फिल्म बनी 'चला मुसद्दी ऑफिस ऑफिस'.
'भाटिया' का रोल करने वाले मनोज पाहवा ने सीरियल के दोबारा से टेलीकास्ट होने पर कहा -
"जिन लोगों ने शो को पहले बहुत पसंद किया है, वे पुरानी यादें ताज़ा कर पाएंगे. जिन्होंने देखा नहीं है, और केवल इसके बारे में सुना है, वे इसे देख पाएंगे. वे बहुत कमाल के दिन थे. शो के लिए शूट करना बहुत मज़ेदार अनुभव था. इतने शानदार एक्टर्स के साथ. पूरी टीम के साथ मेरा अच्छा संबंध था. खासकर पंकज कपूर सर से मैंने बहुत सीखा, जो हमारे सीनियर थे. पूरी टीम का आपस में इतना अच्छा तालमेल था कि हमें इंतज़ार रहता था सेट्स पर आने का. शूटिंग में मस्ती करने का. यह एक सुहानी याद है."



वीडियो देखें - दूरदर्शन ने फिर से रामायण शुरू किया, आपको क्या ये 10 सीरियल याद आए?

Advertisement