रानू मंडल को घर किसने गिफ्ट किया? पता चल गया
मैनेजर ने बताई सच्चाई, सलमान ने नहीं किया गिफ्ट.
Advertisement

अपने मैनेजर के साथ रानू मंडल
कुछ दिन पहले रानू मंडल से जुड़ी एक खबर मीडिया में तैरने लगी. कहा गया कि रानू की गायकी से इंप्रेस होकर सलमान ने उन्हें 55 लाख रुपए का घर गिफ्ट किया है. ये खबर मार्केट में आते ही भयानक तरीके से फैल गई. हर कोई सूत्रों और रिपोर्ट्स के हवाले से ये खबर छापने लगा. बाद में पता चला कि सलमान और रानू के बारे में जो खबर चली वो फर्जी थी.

फिल्म 'दबंग 2' के एक सीन में सलमान खान और दूसरी ओर वायरल सिंगर रानू मंडल.
हालांकि ये सच है कि रानू मंडल के लिए घर बनवाया जा रहा है. लेकिन ये काम सलमान खान नहीं कर रहे. तो सवाल उठता है कि फिर रानू के लिए घर कौन बनवा रहा है? अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स
ने सच्चाई जानने के लिए रानू मंडल को फोन किया. जब अखबार ने इस बारे में रानू से पूछा तो उन्होंने फोन अतिंद्र चक्रवर्ती को पकड़ा दिया. अतिंद्र रानू मंडल के मैनेजर हैं. अतिंद्र वही व्यक्ति हैं जिन्होंने रेलवे स्टेशन पर रानू मंडल का वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने इस तरह की रिपोर्ट को नकार दिया. अखबार से बातचीत में अतिंद्र ने कहा,
ये फेक न्यूज है. अफवाहें फैलने के बाद मेरे पास भी कई कॉल आए. उन्हें इस तरह का कोई ऑफर नहीं दिया गया है. रानू मंडल के लिए जो घर बनवाया जा रहा है वह रानाघाट प्रशासन की तरफ से दिया गया है. जिस चैनल ने उन्हें लाइव परफॉर्मेंस का मौका दिया है, उसने ही स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर आधार कार्ड बनवाने में मदद की.अतिंद्र ने आगे बताया,
रानू को बॉलीवुड, बंगाली और दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग से खूब प्रस्ताव मिल रहे हैं. एक दिन पहले ही, हमें एआर रहमान के ऑफिस से फोन आया था. सोनू निगम ने भी रानूजी के साथ सहयोग करने में रुचि दिखाई है. बॉलीवुड से मिल रहे ऑफर के साथ ही हम इन प्रस्तावों पर ध्यान दे रहे हैं.अतिंद्र ने ये भी बताया कि रानू को भी लाइव परफॉर्मेंस के लिए कई प्रस्ताव मिले हैं. इन सब के बीच, रानू मानती हैं कि उनके साथ जो हो रहा है वह वह समझ नहीं पा रही हैं. उन्होंने कहा,
यह देखकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि लोग मेरे ऊपर अपना प्यार बरसा रहे हैं. और मेरे साथ काम करना चाहते हैं. मैंने अपना सारा काम अतिंद्र को संभालने के लिए दे रखा है. इस उम्र में मेरे लिए यह सब समझना काफी मुश्किल है. यहां तक कि मेरे पास फोन तक नहीं है. अतिंद्र मुझे हर चीज सिखा रहा है, वह मेरे बेटे की तरह है.रानू मंडल मूल रूप से पश्चिम बंगाल की हैं. बचपन में ही मुंबई चले जाने के बाद उनकी शादी वहीं के बाबुल मंडल से हो गई. लेकिन पति के देहांत होने के बाद रानू वापिस पश्चिम बंगाल लौट आई. फिर लौटने के बाद वो पैसे को लिए लगातार सड़कों पर और रेलवे स्टेशन पर गाना गाने लगीं. सोशल मीडिया में खबर वायरल होने के बाद वह अब स्टार बन चुकी हैं.
डॉक्टर्स ने मरा समझकर डस्टबिन में फेंका था, वो KBC से लाखों जीतकर लौटी हैं