Viral video : पीठ पर बैग टांगकर दौड़ लगाता है ये बच्चा, पूरी कहानी आपको हिम्मत दे देगी!
वीडियो वायरल हुआ तो बच्चे ने क्या कहा?
Advertisement

वायरल 'रनिंग बॉय' प्रदीप की कहानी रोचक है (फोटो साभार- ट्विटर वीडियो स्क्रीनग्रैब/विनोद कापड़ी)
This is pure gold. नोएडा की सड़क पर कल रात 12 बजे मुझे ये लड़का कंधे पर बैग टांगें बहुत तेज़ दौड़ता नज़र आया. मैंने सोचा किसी परेशानी में होगा, लिफ़्ट देनी चाहिए. बार-बार लिफ़्ट का ऑफ़र किया पर इसने मना कर दिया. वजह सुनेंगे तो आपको इस बच्चे से प्यार हो जाएगा.'प्रदीप की उम्र 19 साल की. आर्मी की तैयारी कर रहे हैं. और उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं. नोएडा में अपने बड़े भाई के साथ रहते हैं. प्रदीप की मां बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. रात के 12 बजे बैग टांगकर क्यों दौड़े जा रहे हैं? इस पर प्रदीप बताते हैं कि वो नोएडा के सेक्टर-16 स्थित मैक्डॉनल्ड्स (McDonald's) के आउटलेट में काम करते हैं. सुबह 8 बजे से शिफ्ट होती है. उसके पहले खाना भी बनाना होता है, इसलिए सुबह दौड़ने का वक़्त नहीं मिलता. इसलिए रात को शिफ्ट पूरी होने के बाद घर वापस जाते वक़्त प्रदीप नोएडा सेक्टर 16 से लेकर बरोला तक 10 किलोमीटर दौड़ते हैं.
बता दें कि भारतीय सेना की भर्ती प्रक्रिया में फिजिकल टेस्ट शुरुआती और सबसे जरूरी चरण होता है. जिसमें अच्छी दौड़ के अलावा और भी कई चीजें देखी जाती हैं. इसके बाद मेडिकल टेस्ट और फिर एक लिखित परीक्षा होती है, सब कुछ सही हुआ तो ही सेना में नौकरी मिलती है. और कोविड के दौरान सेना के अलग-अलग ट्रेड्स के लिए भर्ती प्रक्रिया बाधित भी रही हैं. प्रदीप का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने प्रदीप की सराहना की. सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ ने लिखा,This is PURE GOLD❤️❤️
नोएडा की सड़क पर कल रात 12 बजे मुझे ये लड़का कंधे पर बैग टांगें बहुत तेज़ दौड़ता नज़र आया मैंने सोचा किसी परेशानी में होगा , लिफ़्ट देनी चाहिए बार बार लिफ़्ट का ऑफ़र किया पर इसने मना कर दिया वजह सुनेंगे तो आपको इस बच्चे से प्यार हो जाएगा ❤️😊 pic.twitter.com/kjBcLS5CQu — Vinod Kapri (@vinodkapri) March 20, 2022
'उसका जोश सराहनीय है. योग्यता के आधार पर भर्ती परीक्षा पास करने में उसकी मदद के लिए मैंने कुमाऊं रेजिमेंट के कर्नल, ईस्टर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राणा कालिता से बात की है. वे उसकी ट्रेनिंग के लिए जो भी जरूरी है कर रहे हैं, ताकि उसे रेजिमेंट में नियुक्ति मिल सके.'
कई लोगों ने भर्ती प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए. कहा कि बेरोजगार युवा आर्मी और पुलिस की भर्ती के लिए सड़कों पर दसियों किलोमीटर दौड़ते हैं, लेकिन भर्तियां सालों-साल नहीं निकलतीं.His Josh is commendable, and to help him pass the recruitment tests on his merit, I've interacted with Colonel of KUMAON Regiment, Lt Gen Rana Kalita, the Eastern Army Commander. He is doing the needful to train the boy for recruitment into his Regiment. Jai Hind 🇮🇳 https://t.co/iasbkQvvII
— Lt Gen Satish Dua🇮🇳 (@TheSatishDua) March 21, 2022
इसके बाद विनोद ने एक और ट्वीट किया. कहा कि मैं प्रदीप मेहरा से लगातार संपर्क की कोशिश कर रहा हूं. उसे मैं देश की शुभकामनाएं देना चाह रहा था. वो अपने काम में व्यस्त है. उसे ये भी नहीं पता कि उसका वीडियो वायरल हो चुका है. और फिर विनोद मैक्डॉनल्ड्स के बाहर प्रदीप से दोबारा मिले, ट्वीट करके बताया कि स्कूल रिकार्ड्स में प्रदीप का असली नाम पुष्कर मेहरा है. विनोद ने प्रदीप को बताया कि तुम्हारा वीडियो वायरल हो गया है. देशभर से लाखों लोग तुम्हारी मेहनत की सराहना कर रहे हैं, विनोद ने पूछा कि आर्मी वालों ने तुम्हारा नंबर मांगा है, क्या दे दे दूं? इस पर प्रदीप कहते हैं कि दे दीजिए.न जाने कितने #PradeepMehra जैसे बेरोजगार युवा सड़कों,नहर की पटरियों पर रोजाना दसों किलोमीटर दौड़ते हैं, आर्मी,पुलिस की भर्तियों के लिए।
मगर भर्तियां सालों साल निकलती ही नहीं। दिल को छू लिया इस दौड़ ने। ।। थैंक यू, @sakshijoshii,@vinodkapri ।। pic.twitter.com/00WbjmotmK — Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) March 21, 2022
प्रदीप ये भी बताते हैं कि कुछ लोग कह रहे हैं कि इसे कश्मीर में दौड़ाओ. वहां जाकर दौड़ना भूल जाएगा. खैर ट्रोल्स का क्या है? उनका काम यही है, करने दीजिए. लेकिन प्रदीप से जब पूछा गया कि देश के लोगों से क्या कहना चाहते हो? तो प्रदीप का बड़ा आसान और स्पष्ट सा जवाब था. प्रदीप बोले,#PradeepMehra ( स्कूल रिकॉर्ड में पुष्कर मेहरा ) से अभी 11 बजे पूरा काम करने के बाद @McDonalds में मुलाक़ात हुई।
उसे बता दिया गया है कि देश उसे कितना प्यार दे रहा है। एक बर्गर तो बनता है ❤️ https://t.co/Qf65Eql5Au pic.twitter.com/WOD3DTLjvg — Vinod Kapri (@vinodkapri) March 20, 2022
'मेहनत के आगे दुनिया झुकती है बस, मेहनत करो तो बाकी सब ठीक हो जाता है.’