The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • nitin gadkari asks industry to reduce production of diesel vehicles warns of introducing 10 percent extra gst

नितिन गडकरी ने डीजल वीकल वालों को GST से डराया, फिर सफाई देकर और सुलगा दिया!

नितिन गडकरी ने कहा था कि डीजल वाहनों और डीजल से चलने वाले सभी इंजनों पर 10 फीसदी अतिरिक्त GST लगाने का प्रस्ताव है.

Advertisement
nitin gadkari asks industry to reduce production of diesel vehicles warns of introducing 10 percent extra gst
गडकरी ने ये साफ किया कि सरकार अभी ऐसे किसी भी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है. (फोटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
12 सितंबर 2023 (Updated: 12 सितंबर 2023, 05:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा है कि वो सरकार से डीजल इंजन वाहनों पर 10 फीसदी अतिरिक्त GST लगाने का आग्रह करेंगे. 63वें सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) में बोलते हुए उन्होंने ये बात कही. नितिन गडकरी ने कहा कि डीजल वाहन सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाते हैं, और सरकार चाहती है कि सड़क पर इनकी संख्या कम से कम हो.

इवेंट में बोलते हुए नितिन गडकरी ने कहा,

“मैंने पिछले 10-15 दिन से एक पत्र तैयार कर रखा है, जिसे मैं आज शाम को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने रखूंगा. इसमें डीजल वाहनों और डीजल से चलने वाले सभी इंजनों पर 10 फीसदी अतिरिक्त GST लगाने का प्रस्ताव है.”

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक गडकरी ने आगे कहा कि क्लीन एनर्जी की तरफ मुड़ने का यही एक तरीका है, वर्ना लोग सुनने के मूड में नहीं लगते हैं. उन्होंने ऑटो इंडस्ट्री से ग्रीन एनर्जी की तरफ काम करने का आग्रह भी किया. गडकरी ने कहा,

“हम अच्छे रोड बना रहे हैं, जिससे ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को बढ़ावा मिला है. लेकिन इससे प्रदूषण भी बढ़ा है, जिससे लोग खुश नहीं हैं.”

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने ऑटो इंडस्ट्री से डीजल गाड़ियों के उत्पादन को कम करने की बात भी कही. उन्होंने इंडस्ट्री से आग्रह किया कि पेट्रोल और डीजल वाहनों से हमें क्लीन ऊर्जा की तरफ बढ़ना होगा. ऐसा न कर पाने पर सरकार को मजबूरन अतिरिक्त टैक्स लगाना पड़ेगा.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसा करना बहुत कठिन काम नहीं है. दुनिया में हर जगह ऐसा ही हो रहा है. इसके लिए टेक्नोलॉजी भी उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि डीजल और पेट्रोल से बायोफ्यूल और क्लीन एनर्जी की तरफ जाने का ये सबसे सही समय है. गडकरी ने बताया कि 2014 में ऑटो इंडस्ट्री 7वें नंबर पर थी. जो कि अब तीसरे नंबर पर आ गई है. इंडस्ट्री साढ़े 4 लाख करोड़ से साढ़े 12 लाख करोड़ रुपये की हो गई है.

सरकार ऐसे किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही

कार्यक्रम के बाद गडकरी ने ये साफ किया कि सरकार अभी ऐसे किसी भी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है. सोशल मीडिया वेबसाइट X पर एक पोस्ट कर नितिन गडकरी ने ये जानकारी दी. उन्होंने लिखा,

“डीजल वाहनों की बिक्री पर 10 फीसदी अतिरिक्त GST के मामले में ये स्पष्ट करना आवश्यक है कि सरकार द्वारा वर्तमान में ऐसे किसी भी प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जा रहा है.”

गडकरी ने आगे कहा कि 2070 तक कार्बन नेट जीरो के लक्ष्य को हासिल करने और डीजल जैसे खतरनाक फ्यूल के कारण होने वाले प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए क्लीन एनर्जी अपनानी होगी. 

(ये भी पढ़ें: चुनाव जीतने के लिए नितिन गडकरी ने 'घर-घर बंटवाया था मटन', हारे या जीते?)   

वीडियो: नितिन गडकरी के काम की तारीफ कर अखिलेश यादव ने क्या कह दिया?

Advertisement