The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • NIA (National Investigation Ag...

NIA द्वारा जारी की गई अपराधियों की लिस्ट चेक कर लीजिए, क्या आप इनमें से किसी को जानते हैं?

आतंकवाद से लड़ने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आपसे हेल्प मांगी है!

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
दर्पण
21 अक्तूबर 2018 (Updated: 21 अक्तूबर 2018, 06:18 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मोस्ट वांटेड भगोड़ों की एक सूची जारी की है और लोगों के इनका पता लगाने का अनुरोध किया है. अपने ट्वीट में उसने कहा है –
एनआईए को भगोड़ों का पता लगाने के लिए आपकी मदद की ज़रूरत है. अगर आपके पास कोई जानकारी है तो कृपया 011-24368800 पर कॉल करें या help.nia@gov.in पर मेल करें. आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी. भारत को और सुरक्षित बनाने में (हमारी) मदद करें.
इन भगोड़ों की पूरी लिस्ट आप एनआईए की वेबसाइट
के इस पेज में जाकर
देख सकते हैं. इस लिस्ट में मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नायक से लेकर जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज़ मुहम्मद सईद जैसे भगौड़ो के नाम हैं.
लिस्ट में 258 भगोड़ों को तीन केटेगरी में बांटा गया है. एक में वो आते हैं जिनके लिए इंटरपोल ने रेड नोटिस जारी किया हुआ है और वे सब फरार हैं. इनकी फोटो में ऊपर लाल रंग के डॉट से मार्क किया गया है. जबकि दूसरी केटेगरी में वो लोग आते हैं जिनके बारे में सूचना देने वाले/वालों को एनआईए द्वारा वित्तीय रूप से पुरस्कृत किया जाएगा. इस केटेगरी में आने वाले भगोड़ों की फोटो के ऊपर रुपए का चिन्ह लगाया गया है.
दिल्ली में हुए एक बम विस्फोट के बाद जांच करती एनआईए की टीम (फाइल फोटो, एनआईए) दिल्ली में हुए एक बम विस्फोट के बाद जांच करती एनआईए की टीम (फाइल फोटो, एनआईए)


कुछ ऐसे अपराधी भी हैं जो दोनों केटेगरी में आते हैं. जैसे आमिर रेज़ा खान.
तीसरी केटेगरी में सामान्य भगोड़े हैं. इनकी फोटो में कोई मार्क नहीं है.
एनआईए की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर आप हर अपराधी की फोटो देख सकते हैं. इन फोटोज़ में क्लिक करने पर भगोड़ों का पूरा प्रोफ़ाइल भी देख सकते हैं.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) भारत में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित एक केंद्रीय एजेंसी है. यह केंद्र द्वारा आतंकवाद के खिलाफ बनाए गए कानूनों की प्रवर्तन एजेंसी है, मने उन कानूनों को लागू करती है. 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद आतंकवाद से निपटने के लिए केंद्रीय एजेंसी की आवश्यकता महसूस हुई तब जाकर एनआईए बनाई गई.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement