NIA द्वारा जारी की गई अपराधियों की लिस्ट चेक कर लीजिए, क्या आप इनमें से किसी को जानते हैं?
आतंकवाद से लड़ने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आपसे हेल्प मांगी है!
Advertisement

फोटो - thelallantop
एनआईए को भगोड़ों का पता लगाने के लिए आपकी मदद की ज़रूरत है. अगर आपके पास कोई जानकारी है तो कृपया 011-24368800 पर कॉल करें या help.nia@gov.in पर मेल करें. आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी. भारत को और सुरक्षित बनाने में (हमारी) मदद करें.
इन भगोड़ों की पूरी लिस्ट आप एनआईए की वेबसाइटNIA need your help in locating fugitives. If you have any information, please call at 011-24368800 or mail at assistance.nia@gov.in Your identity shall be kept secret. Help us in making India safer. Here is the list of most wanted in NIA cases.https://t.co/S7hB56H3Lm
— NIA India (@NIA_India) 20 अक्तूबर 2018
के इस पेज में जाकर
देख सकते हैं. इस लिस्ट में मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नायक से लेकर जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज़ मुहम्मद सईद जैसे भगौड़ो के नाम हैं.
लिस्ट में 258 भगोड़ों को तीन केटेगरी में बांटा गया है. एक में वो आते हैं जिनके लिए इंटरपोल ने रेड नोटिस जारी किया हुआ है और वे सब फरार हैं. इनकी फोटो में ऊपर लाल रंग के डॉट से मार्क किया गया है. जबकि दूसरी केटेगरी में वो लोग आते हैं जिनके बारे में सूचना देने वाले/वालों को एनआईए द्वारा वित्तीय रूप से पुरस्कृत किया जाएगा. इस केटेगरी में आने वाले भगोड़ों की फोटो के ऊपर रुपए का चिन्ह लगाया गया है.

कुछ ऐसे अपराधी भी हैं जो दोनों केटेगरी में आते हैं. जैसे आमिर रेज़ा खान.
तीसरी केटेगरी में सामान्य भगोड़े हैं. इनकी फोटो में कोई मार्क नहीं है.
एनआईए की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर आप हर अपराधी की फोटो देख सकते हैं. इन फोटोज़ में क्लिक करने पर भगोड़ों का पूरा प्रोफ़ाइल भी देख सकते हैं.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) भारत में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित एक केंद्रीय एजेंसी है. यह केंद्र द्वारा आतंकवाद के खिलाफ बनाए गए कानूनों की प्रवर्तन एजेंसी है, मने उन कानूनों को लागू करती है. 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद आतंकवाद से निपटने के लिए केंद्रीय एजेंसी की आवश्यकता महसूस हुई तब जाकर एनआईए बनाई गई.