एमेज़ॉन और हॉटस्टार को धकेल नेटफ्लिक्स ने 17 ताबड़तोड़ फिल्म-वेब सीरीज़ की लाइन लगा दी
यहां आपको कॉमेडी, रोमैंस, ड्रामा, एक्शन, थ्रिलर सबकुछ मिलेगा.
Advertisement

फिल्म 'लुडो', 'क्लास ऑफ 83' और 'रात अकेली है' के सीन्स में अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी.
# फिल्में
1) गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्लएक्टर्स- जाह्नवी कपूर, पंकज त्रिपाठी, विनीत कुमार, अंगद बेदी. डायरेक्टर- शरण शर्मा
बेसिक प्लॉट- शौर्य चक्र से सम्मानित फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना की बायोपिक. कारगिल वॉर के दौरान गुंजन और उनकी साथी पायलट श्रीविद्या राजन ने कश्मीर में घायल हुए जवानों को बीच वॉर से वापस घर लाने का काम किया था.
2) लूडो
एक्टर्स- अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, फातिमा सना शेख, आदित्य रॉय कपूर, सान्या मल्होत्रा, पंकज त्रिपाठी, रोहित सराफ, आशा नेगी. डायरेक्टर- अनुराग बासु
बेसिक प्लॉट- चार अलग-अलग लोगों की कहानी, जिन्हें लगता है कि उनके साथ जो भी हो रहा है, वो महज संयोग है. मगर उन्हें नहीं पता कि इस खेल में सबकुछ प्लैनिंग के हिसाब से चल रहा है. इसलिए फिल्म का नाम लूडो.

फिल्म 'लुडो' के एक सीन में फातिमा सना शेख और राजकुमार राव.
3) टोरबाज़
एक्टर्स- संजय दत्त, नरगिस फाखरी, राहुल देव. डायरेक्टर- गिरिश मलिक
बेसिक प्लॉट- अफगानिस्तान में कुछ बच्चे हैं, जिनका इस्तेमाल सुसाइड बॉम्बर के तौर पर किया जाता है. उन बच्चों की लाइफ में एक आदमी आता है, जो क्रिकेट नाम के स्पोर्ट्स की मदद से उनकी ज़िंदगियां बदल देता है.

'तोरबाज़' के एक सीन में नर्गिस फाखरी के साथ संजय दत्त.
4) डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे
एक्टर्स- कोंकणा सेन शर्मा, भूमि पेडणेकर, विक्रांत मेस्सी, अमोल पराशर, कुब्रा सेत. डायरेक्टर- अलंकृता श्रीवास्तव
बेसिक प्लॉट- दिल्ली में रहने वाली दो कज़िन्स की कहानी. उन दोनों को एक सीक्रेट पता है, जिसे छिपाए रखना दोनों के लिए बहुत ज़रूरी है. अगर उन्हें अपनी ज़िंदगी यूं ही नॉर्मल रखनी है, जैसी चल रही है.

'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' को कई फिल्म फेस्टिवल्स में प्रदर्शित किया जा चुका है.
5) गिन्नी वेड्स सनी
एक्टर्स- विक्रांत मेस्सी, यामी गौतम. डायरेक्टर- पुनीत खन्ना
बेसिक प्लॉट- गिन्नी और सनी की शादी होने वाली होती है, जिसके लिए गिन्नी लास्ट मोमेंट पर मना कर देती है. अब सनी, गिन्नी की मां के साथ मिलकर उसे शादी के लिए मनाने में लगा हुआ है. थोड़ी सी हटके रोमैंटिक कॉमेडी.

'गिन्नी वेड्स सनी' के एक सीन में यामी और विक्रांत.
6) रात अकेली है
एक्टर्स- नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, श्वेता त्रिपाठी, आदित्य श्रीवास्तव, तिग्मांशु धूलिया. डायरेक्टर- हनी त्रेहन
बेसिक प्लॉट- एक पुलिसवाला छोटे से शहर में हाई-प्रोफाइल मर्डर की जांच कर रहा है. जब वो इस मामले की गहराई में पहुंचता है, तो उसे विक्टिम की फैमिली के भयावह पास्ट के बारे में पता चलता है. जो कि हमारी समाज की एक बड़ी कुरीति से जुड़ा हुआ है.

फिल्म 'रात अकेली है' का एक दृश्य. इस सीन में आदित्य श्रीवास्तव, श्वेता त्रिपाठी और शिवानी रघुवंशी जैसे एक्टर्स नज़र आ रहे हैं.
7) बॉम्बे रोज़ (एनिमेशन फिल्म)
(वॉयस) एक्टर्स- साइली खरे, अमित देओंदी, अनुराग कश्यप, मकरंद देशपांडे, शिषिर शर्मा, विरेंद्र सक्सेना. डायरेक्टर- गीतांजली राव
बेसिक प्लॉट- मुंबई में रहने वाले दो माइग्रेंट्स की कहानी. सलीम और कमला. एक ट्रैजिक कहानी, जिसके केंद्र में दो फूल बेचने वालों की कहानी है. इस फिल्म का हर फ्रेम कंप्यूटर पर बनी पेंटिंग्स से निर्मित है.
8) त्रिभंगा
एक्टर्स- काजोल, तन्वी आज़मी, मिथिला पालकर. डायरेक्टर- रेणुका शहाणे
बेसिक प्लॉट- फिल्म का नाम ओडिसी नृत्य के एक पोज़िशन से प्रेरित है. नयन, अनु और माशा नाम की तीन महिलाओं की कहानी, जो खुद को कहीं न कहीं इसी डांस फॉर्म से जोड़कर देखती हैं. टेढ़ी-मेढ़ी-क्रेज़ी.

अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'त्रिभंगा' के एक सीन में काजोल और मिथिला पालकर.
9) सीरियस मेन
एक्टर्स- नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, नासर, श्वेता बासु प्रसाद. डायरेक्टर- सुधीर मिश्रा
बेसिक प्लॉट- मनु जॉसफ के नॉवल से प्रेरित अय्यन नाम के अधेड़ दलित मिडिल क्लास शख्स की कहानी, जो एक ब्राह्मण एस्ट्रोनॉमर का असिस्टंट है. अय्यन लाइफ से परेशान होकर अपने 10 साल के बेटे के बारे में एक मनगढ़ंत कहानी बनाता है, जो समय के साथ उसके कंट्रोल से बाहर चली जाती है.

फिल्म 'सीरियस मेन' के एक सीन में अपने 10 साल के बेटे के साथ अय्यन के किरदार में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी.
10) क्लास ऑफ 83
एक्टर्स- बॉबी देओल, अनुप सोनी, हितेश भोजराज, भूपेंद्र जड़ावत, निनाद महाजनी. डायरेक्टर- अतुल सबरवाल
बेसिक प्लॉट- विजय सिंह नाम के पुलिसवाले को उसकी हीरोगिरी की सजा के तौर पर पुलिस अकैडमी का डीन बना दिया जाता है. विजय वहां बहुत स्ट्रगल करके 5 लोग ढूंढता है और उन्हें अपनी तरह की ट्रेनिंग देता है. फोर्स जॉइन करने के बाद वो पांचों पुलिसवाले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बन जाते हैं.

एस. हुलैन ज़ैदी की किताब 'द क्लास ऑफ 83- द पनिशर्स ऑफ मुंबई पुलिस'पर बेस्ड फिल्म में डीन विजय सिंह के किरदार में बॉबी देओल. इस फिल्म को शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ ने प्रोड्यूस किया है.
11) एके वर्सज़ एके
एक्टर्स- अनिल कपूर, अनुराग कश्यप. डायरेक्टर- विक्रमादित्य मोटवाने
बेसिक प्लॉट- फिल्ममेकर एक एक्टर के साथ फिल्म बनाना चाहता है. एक्टर नहीं मान रहा. इसलिए वो उस मशहूर एक्टर की बेटी को किडनैप कर लेता है. जब एक्टर पागलों की तरह अपनी बेटी को ढूंढने के लिए भागम-भाग कर रहा होता, तब डायरेक्टर रियल टाइम में उसकी शूटिंग करता है.

फिल्म 'एके वर्सज़ एके' के एक सीन में अनुराग कश्यप और अनिल कपूर. फिल्म में भी दोनों का किरदार फिल्ममेकर और एक्टर का ही होगा.
12) काली खुही
एक्टर्स- शबाना आज़मी, सत्यदीप मिश्रा, संजीदा शेख, रीवा अरोड़ा. डायरेक्टर- टेरी समुंद्रा
बेसिक प्लॉट- पंजाब के एक गांव में सेट कहानी, जहां कन्या भ्रूण हत्या का लंबा इतिहास रहा है. इस इतिहास का बदलने का बीड़ा उठाती है एक 10 साल की बच्ची, जो किसी तरह उस कुप्रथा का शिकार होने से बच गई थी.

फिल्म 'काली खुही' के एक सीन में शबाना आज़मी, रीवा अरोड़ा और सत्यदीप मिश्रा.
# वेब सीरीज़
13) अ सुटेबल बॉयएक्टर्स- तबू, ईशान खट्टर. नमित दास, तान्या मनिकतला, रसिका दुग्गल, राम कपूर. डायरेक्टर- मीरा नायर
बेसिक प्लॉट- विक्रम सेठ की इसी नाम के बेस्ट सेलिंग नॉवल पर बेस्ड. ये भारत की आज़ादी के ठीक बाद घटने वाली चार परिवारों की कहानी है. रुपा मेहरा अपनी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली लड़की लता की शादी 'अ सुटेबल बॉय' से करवाना चाहती हैं. कहानी अपना टाइटल यहां से लेती है और कॉन्टेंट चारों परिवारों से.

मां रुपा के साथ कॉलेज स्टू़डेंट लता. लता का रोल सीरीज़ में तान्या मनिकतला ने किया है.
14) बॉम्बे बेगम्स
एक्टर्स- पूजा भट्ट, शहाना गोस्वामी, अमृता सुभाष, प्लाबिता बोरठाकुर, आध्या आनंद. डायरेक्टर- अलंकृता श्रीवास्तव
बेसिक प्लॉट- पांच अलग-अलग जनरेशन की महिलाओं की कहानी, जो अपने एंबिशन के लिए इच्छा, नैतिकता और कमज़ोरियों से लड़ रही हैं. लेकिन जीवन उन्हें ऐसी सिचुएशन में डाल देता है जहां उन्हें खुद को अपनी सच्चाइयों को ढूंढना पड़ता है.

वेब सीरीज़ 'बॉम्बे बेगम्स' के एक सीन में पूजा भट्ट. पूजा लंबे समय बाद एक्टिंग में वापसी कर रही हैं. आने वाले दिनों में वो 'सड़क 2' में भी नज़र आने वाली हैं.
15) भाग बीनी भाग
एक्टर्स- स्वरा भास्कर, वरुण ठाकुर, रवि पटेल, डॉली सिंह. डायरेक्टर- डेबी राव, अबी वर्गिज़, ईशान नायर
बेसिक प्लॉट- मुंबई में रहने वाली बीनी नाम की एक लड़की कहानी, जो अपने सपने, करियर और रिलेशनशिप्स में बुरी तरह से उलझी हुई है. लेकिन इस भागम-भाग से बचकर वो किसी भी तरह से स्टैंड अप कॉमिक बनने का अपना सपना पूरा करना चाहती है.

'भाग बीनी भाग' में स्टैंड अप कॉमिक के किरदार में स्वरा भास्कर.
16) मिसमैच्ड
एक्टर्स- प्राजक्ता कोली (मोस्टलीसेन), रोहित सराफ. डायरेक्टर- आकर्ष खुराना
बेसिक प्लॉट- संध्या मेनन के नॉवल 'वेन डिंपल मेट ऋषि' से इस्पायर्ड. दो यंग लोगों की प्रेम कहानी, जो एक-दूसरे को समाज, उसके बनाए नियम कानून, लोगों की बातें और दुनिया की परवाह किए बगैर वो बने रहने के लिए प्रेरित करते हैं, जो वो असल में हैं.

रोमैंटिक कॉमेडी वेब सीरीज़ 'मिसमैच्ड' के एक सीन में यूट्यूह प्राजक्टा कोली उर्फ मोस्टलीसेन और रोहित सराफ.
17) मसाबा मसाबा
एक्टर्स- नीना गुप्ता, मसाबा गुप्ता. डायरेक्टर- सोनम नायर
बेसिक प्लॉट- एक्ट्रेस नीना गुप्ता और उनकी फैशन डिज़ायनर बेटी मसाबा की रियल कहानी पर बेस्ड स्क्रिप्टेड वेब सीरीज़. सीरीज़ में हमें मसाबा की लाइफ जर्नी और उनके जीवन के अहम उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे. कॉन्टेंट के लिहाज़ से सबसे आउट ऑफ द बॉक्स और फ्रेश प्रोजेक्ट.
(नोट- नेटफ्लिक्स ने अभी तक इन फिल्मों या वेब सीरीज़ की रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं की है.)