The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Mumbai Police Foundation getti...

मुंबई पुलिस ने जिन पर FIR लिखी, वही महकमे को करोड़ों दान दे रहे, नामी एक्टर भी, माजरा है क्या?

मुंबई पुलिस को पैसा दान करने वालों की लिस्ट में बड़े-बड़े बिजनेस मैन और एक्टर भी हैं, इन सबके खिलाफ केस लिखा गया था, अब क्या पता चला है?

Advertisement
Mumbai Police
मुंबई पुलिस की सांकेतिक तस्वीर. (PTI)
pic
सौरभ
2 जनवरी 2024 (Updated: 2 जनवरी 2024, 05:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई पुलिस को पिछले 3 साल में साढ़े 25 करोड़ रुपये दान में मिले हैं. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये जानकारी RTI आवेदन से हासिल की गई है. मुबंई पुलिस को सबसे ज्यादा दान कोविड महामारी के दौरान मिला. जब देशभर में लॉकडाउन था और पुलिसकर्मी कोरोना वॉरियर बनकर सेवा में लगे हुए थे. ऐसे समय में लोगों ने बढ़-चढ़कर मुंबई पुलिस को दान दिया. पर यहां गौर करने वाली बात ये है कि बहुतेरे ऐसे लोगों ने मुंबई पुलिस डिपार्टमेंट का खजाना भरने की कोशिश की है जिनके खिलाफ पहले से केस दर्ज थे. एक नज़र डालते हैं ऐसे मामलों पर जिनके खिलाफ केस भी दर्ज हैं और उन्होंने मुंबई पुलिस को दान भी खूब दिया.

- इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक एग्रोकेमिकल बनाने वाली यूनाइटेड फॉसफॉरस लिमिटेड (UPL) ने मुंबई पुलिस को 2020 में एक करोड़ रुपये दान किए. इसके एक साल पहले मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर बीजेपी के लिए चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक प्रोपेगैंडा सामाग्री तैयार करने के लिए कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज की थी. कंपनी पर बीजेपी की मदद करने का आरोप कांग्रेस ने लगाया था. चुनाव आयोग की शिकायत के बाद 16 अप्रैल, 2019 को मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई FIR में UPL के निदेशकों में से एक राजू श्रॉफ को आरोपी भी बनाया गया था.

- मुंबई पुलिस को अप्रैल, 2020 में इंडिया इंफोलाइन से 10 लाख रुपये का दान मिला. यहां गौर करने वाली बात ये है कि, 2015 में, मुंबई पुलिस ने एनएसईएल घोटाला मामले की जांच करते हुए, प्रमुख ब्रोकरेज फर्मों के तीन शीर्ष अधिकारियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें इंडिया इंफोलाइन कमोडिटीज लिमिटेड (IICL) के तत्कालीन वाइस प्रेसिडेंट चिंतन मोदी भी शामिल थे. मोदी पर 2018 में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने चार्जशीट दायर की थी.

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी

- एक्टर टाइगर श्रॉफ ने 2 मई, 2020 को मुंबई पुलिस को 2.5 लाख रुपये दान किए. पर इनका मामला थोड़ा अलग. टाइगर की इस 'दरियादिली' से एक साल बाद मुंबई पुलिस ने उनपर और अभिनेत्री दिशा पटानी पर केस दर्ज किया. दोनों पर लॉकडाउन के दौरान नियम तोड़ने के आरोप लगे थे. पुलिस ने X (तब ट्विटर) पर बाकायदा इसकी जानकारी भी दी थी.

ये भी पढ़ें:- लिव-इन में महिला की हत्या, टुकड़े किए, फिर कूकर...

कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट के सवाल पर इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए मुंबई पुलिस के एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा- 

इन मामलों में, हमने पहले ही चार्जशीट दायर कर दी है. और इसलिए इन मामलों में चल रही जांच पर प्रभाव पड़ने का कोई सवाल ही नहीं उठता. हम यह सुनिश्चित करते हैं कि किसी व्यक्ति से दान स्वीकार करने से पहले हम उसकी पृष्ठभूमि के बारे में पूछताछ कर लें, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी संदिग्ध पृष्ठभूमि वाला व्यक्ति इसका फायदा उठाने की कोशिश न करे.

अधिकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस फाउंडेशन साल 2018 में अस्तित्व में आया. इसकी प्रेरणा न्यूयॉर्क पुलिस फॉउंडेशन से ली गई थी. मुंबई पुलिस को सबसे ज्यादा दान 2020 में मिला. 2020 में 15.87 करोड़ रुपये मुंबई पुलिस को दान किए गए. 2021 में 9.08 करोड़ रुपये और 2022 में करीब 52 लाख रुपये दान में मिले.

वीडियो: अडानी का पुल चोरी हो गया, आखिरी बार 6 जून को देखा गया था, मुंबई पुलिस ने ये बताया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement