The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Passenger Get Into A Shouting Fight With Air Hostess In Viral Video

प्लेन में यात्री की हरकत पर भड़की एयर होस्टेस, बोली- 'तुम्हारी नौकर नहीं हूं'

जबरदस्त बहस हो गई

Advertisement
Plane Air hostess viral news
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट
pic
रवि पारीक
21 दिसंबर 2022 (Updated: 21 दिसंबर 2022, 08:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आजकल फ्लाइट से जुड़े कई सारे वीडियोज सामने आ रहे हैं. हाल ही में एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट की एक फ्लाइट से वीडियो वायरल हुआ था जिसमें फ्लाइट के पायलट ने कवि बनकर प्लेन में अनाउंसमेंट की थी. इसका वीडियो काफी चला (SpiceJet Viral Video) था. अगर आपने वो खबर नहीं पढ़ी है तो यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं.  अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक एयर होस्टेस का है और इसमें एक यात्री एयर होस्टेस से झगड़ता (Passenger Get Into A Shouting Fight With Air Hostess In Viral Video) नजर आ रहा है.  

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एयरलाइन कंपनी इंडिगो की एक फ्लाइट का वीडियो काफी वायरल है. इसमें एक एयरहोस्टेस और यात्री के बीच भयंकर लड़ाई हो रही है. दोनों के बीच फ्लाइट में मिलने वाले खाने को लेकर बहस हुई. बहस इतनी बढ़ी कि दोनों एक-दूसरे पर चिल्लाने लगे. खाने को लेकर यात्री ने एयरहोस्टेस से ऊंची आवाज में बात की. इस पर एयर होस्टेस गुस्सा गई और यात्री पर चिल्लाने लगी. यात्री ने कहा कि आप चिल्ला क्यों रही हैं? इस पर एयरहोस्टेस कहती है कि सॉरी लेकिन आप भी एक क्रू से इस तरह से बात नहीं कर सकते. मैं पूरी विनम्रता के साथ शांति से आपकी बात सुन रही थी. आपको भी क्रू के लिए सम्मान रखना होगा. मैं भी यहां एक कर्मचारी हूं.' आप भी ये वायरल वीडियो देखिए…  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पर इंडिगो ने बयान जारी कर कहा, '16 दिसंबर को इस्तांबुल से दिल्ली आ रही फ्लाइट में हुई घटना से हम परिचित हैं. विवाद खाने को लेकर हुआ था. हम मामले की जांच कर रहे हैं और आश्वस्त करते हैं कि ग्राहकों का कम्फर्ट हमारी पहली प्राथमिकता है.' 

हालांकि अभी तक साफ नहीं है कि असल में गलती किसकी है. बाकी इस पूरे मामले पर लोग तरह-तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

सौरव जोशी व्लॉग में माफ़ी मांग बोले- ग़लतफ़हमी हुई, मेरा वो मतलब नहीं था!

Advertisement