The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Mukesh Chandrakar murder case SIT team arrested accused Suresh Chandrakar from Hyderabad.

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का आरोपी ठेकेदार गिरफ्तार, SIT ने हैदराबाद से किया अरेस्ट

Mukesh Chandrakar Murder: SIT की टीम ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी Suresh Chandrakar को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए SIT की टीम गठित की थी. टीम ने रविवार, 5 जनवरी की देर रात को हैदराबाद से आरोपी को गिरफ्तार किया.

Advertisement
Mukesh Chandrakar murder case SIT team arrested accused Suresh Chandrakar from Hyderabad.
SIT की टीम ने सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
6 जनवरी 2025 (Updated: 6 जनवरी 2025, 10:00 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

छत्तीसगढ़ के स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले (Mukesh Chandrakar Murder Case) में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. SIT की टीम ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर (Suresh Chandrakar) को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए SIT की टीम गठित की थी. टीम ने रविवार, 5 जनवरी की देर रात को हैदराबाद से आरोपी को गिरफ्तार किया. बीजापुर SP जितेंद्र सिंह यादव ने आजतक से बात करते हुए इसकी पुष्टि की.

सेप्टिक टैंक से मिली थी लाश

बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर के रहने वाले मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी की रात से लापता थे. इसके बाद दो दिनों से लापता मुकेश का शव एक सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ था. दरअसल, मुकेश चंद्राकर ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के खिलाफ सड़क निर्माण में कथित भ्रष्टाचार की रिपोर्ट की थी. इसलिए मुकेश की हत्या की आशंका जताई जा रही है. उनकी आखिरी लोकेशन भी ठेकेदार के यहां बने एक कंपाउंड की बताई गई थी.

मुकेश की हत्या के बाद से आरोपी सुरेश चंद्राकर फरार चल रहा था. जिसे अब SIT की टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या, शव सेप्टिक टैंक में छिपा ढलाई कर दी

पुलिस को ऐसे हुआ था शक

रायपुर के सीनियर पत्रकार सुनील कुमार ने दी लल्लनटॉप को बताया था कि पुलिस को तलाशी में दिखा कि ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के कंपाउंड में क्रंकीट की ताजा ढलाई हुई थी. इसी से पुलिस को शक हुआ. उन्होंने बताया-

“चूंकि मुकेश की आखिरी लोकेशन भी वहीं की थी. (इसलिए) शक बढ़ने के बाद पुलिस ने उस सेप्टिक टैंक की छत को खुदवाना शुरू किया. उसी के भीतर मुकेश का शव मिला. इसलिए ऐसा लगता है कि इसमें ठेकेदार शामिल होगा. सुरेश चंद्राकर के भाई को दिल्ली में हिरासत में लिया गया है.”

मुकेश के भाई यूकेश ने बताया कि 1 जनवरी की शाम वे घर से निकले थे. कुछ देर बाद उनका फोन बंद आने लगा. 2 जनवरी की शाम तक फोन बंद होने के बाद उनके लापता होने की आशंका जताई गई. इसके बाद यूकेश ने 2 जनवरी को ही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. बीजापुर पुलिस अधीक्षक (SP) ने एक टीम गठित कर जांच शुरू की थी. खोजबीन करते हुए 3 जनवरी की शाम बीजापुर के चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में एक सेप्टिक टैंक के अंदर से उनका शव बरामद किया गया. 

वीडियो: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या क्यों हुई? सेप्टिक टैंक में चुनवा दिया था शव

Advertisement