मुकेश अंबानी को फिर से फोन पर धमकी, कहा- रिलायंस अस्पताल उड़ा देंगे
इससे पहले 15 अगस्त को भी HN अस्पताल में इसी तरह के धमकी भरे फोन आए थे.

उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार के लिए एक बार फिर धमकी भरे फोन आए हैं. 5 अक्टूबर को रिलायंस फाउंडेशन के HN अस्पताल के लैंडलाइन नंबर पर कॉल कर अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी गई. पुलिस के मुताबिक, कॉलर ने दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर कॉल किया और अंबानी परिवार के कुछ सदस्यों के नाम पर भी धमकाया.
इंडिया टुडे से जुड़े दिव्येश सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दक्षिण मुंबई में स्थित HN अस्पताल करीब 100 साल पुराना है. अस्पताल की चेयरपर्सन नीता अंबानी हैं. रिलायंस फाउंडेशन ही इसकी देखरेख करता है. ये एक मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल है.
इससे पहले 15 अगस्त को भी HN अस्पताल में इसी तरह के धमकी भरे फोन आए थे. अगले ही दिन पुलिस ने धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. कॉल के दौरान उसने अपना नाम अफजल बताया था. लेकिन जांच में पता चला कि उसका असली नाम विष्णु विभु भौमिक है. विष्णु ने 15 अगस्त को सुबह 10:39 से दोपहर 12 बजे के बीच एक या दो नहीं बल्कि पूरे 9 बार फोन मुकेश अंबानी को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी थी.
अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक भरी गाड़ीपिछले साल फरवरी में अंबानी के मुंबई स्थित घर 'एंटीलिया' के पास एक एसयूवी गाड़ी मिली थी. इस गाड़ी में 20 विस्फोटक जिलेटिन स्टिक मिली थीं. गाड़ी में एक धमकी भरा लेटर भी था. इस मामले की जानकारी मिलते ही कई पुलिसवाले मुकेश अंबानी के घर पहुंचे थे. बाद में मुंबई क्राइम इंटेलिजेंस के लोग भी एंटीलिया पहुंचे थे. इस यूनिट को सचिन वाझे हेड कर रहे थे. बाद में वो इस मामले के मुख्य जांचकर्ता बन गए.
बाद में इस मामले की जांच NIA को सौंप दी गई थी. ये फैसला तब लिया गया, जब ठाणे में रहने वाले बिजनेसमैन मनसुख हीरेन की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई थी. दरअसल, जो गाड़ी मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली थी, उसके मालिक मनसुख हीरेन ही थे. मनसुख हीरेन ने कहा था कि अंबानी के घर के बाहर मिलने से एक सप्ताह पहले उनकी गाड़ी चोरी गई थी. मनसुख हीरेन का शव 5 मार्च, 2021 को एक नाले में मिला था. इस मामले में NIA ने बाद में सचिन वाझे को गिरफ्तार किया था. वाझे पर आरोप लगा कि उन्होंने ही मनसुख हीरेन की हत्या की.
वीडियो: खर्चा-पानी: मुकेश अंबानी ऐसे करेंगे बच्चों को संपत्ति का बंटवारा?