The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • mouse swimming in chutney at university mess Jawaharlal Nehru Technological University Hyderabad Viral video

यूनिवर्सिटी के किचन में बनी चटनी का मजा लेता दिखा चूहा, वीडियो देख घिनघिना जाएंगे

वायरल वीडियो सुल्तानपुर की Jawaharlal Nehru Technological University का है. Viral Video में एक व्यक्ति पीली चटनी से भरे कंटेनर में दौड़ते हुए चूहे का वीडियो बना रहा है.

Advertisement
mouse in chutney
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति पीली चटनी से भरे कंटेनर में दौड़ते हुए चूहे का वीडियो बना रहा है. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)
pic
मनीषा शर्मा
9 जुलाई 2024 (Updated: 9 जुलाई 2024, 04:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कई बार हमने खाने के Viral Videos देखे हैं. कहीं चिकन में कीड़ा निकलता है तो कहीं डोसा में काले कीड़े निकलते हैं. एक नहीं, एक साथ 8. अब हैदराबाद की एक यूनिवर्सिटी का वीडियो सामने आया है. यहां की मेस में चटनी बनी थी. लेकिन इस चटनी का लोगों ने वीडियो इसलिए बनाया क्योंकि इसमें एक चूहा दौड़ रहा था. ध्यान दीजिएगा. पड़ा नहीं था, दौड़ रहा था, तैर रहा था. मतलब चूहा ज़िंदा था.

वायरल वीडियो सुल्तानपुर की जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉज़ी यूनिवर्सिटी का है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति पीली चटनी से भरे कंटेनर में दौड़ते हुए चूहे का वीडियो बना रहा है. वीडियो को @LakshmiKanth नाम के यूजर ने 8 जुलाई को X पर शेयर किया है. कैप्शन लिखा,

"JNTUH सुल्तानपुर में चटनी में चूहा. स्टाफ़ के सदस्यों द्वारा स्वच्छता का कितना ध्यान रखा जा रहा है, यहां सब गड़बड़ है."

यह भी पढ़ें: दिल्ली: कनॉट प्लेस में बने रेस्टोरेंट में डोसा ऑर्डर किया, खोलते ही '8 मरे कॉकरोच' निकले!

इस वीडियो को लगातार लोग शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने टिप्पणी की,

"चूहों के लिए यह स्विमिंग पूल की तरह है, यहां-वहां बर्तन में तैरना. मजाक को छोड़ दें तो संबंधित अधिकारियों को हॉस्टल की जांच करनी चाहिए और अपने काम में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए."

दूसरे यूजर ने लिखा, 

"हैदराबाद के 80% रेस्टोरेंट एक ही तरह की विधि से खाना बनाते हैं."

तीसरे यूजर ने लिखा, 

"पेश है, द Rchutney.
Rchutney. क्या है? 
इस चटनी में जीवित चूहे को उबालकर देंगे. चूहे के स्वाद वाली अच्छी पुरानी चटनी. बिना किसी एक्सट्रा पैसे के."

इस वीडियो पर अभी तक यूनिवर्सिटी की तरफ़ से कोई बयान सामने नहीं आया है.

इससे पहले साल 2017 में IIT दिल्ली के हॉस्टल मेस में परोसे गए खाने में मरे हुए चूहे का वीडियो सामने आया था, जिससे विवाद खड़ा हो गया था. कथित तौर पर अरावली बॉयज हॉस्टल में 18 वर्षीय लड़के के खाने की प्लेट में मरा हुआ चूहा मिला था. 

वीडियो: चूहा मारने पर एक व्यक्ति को क्यों हो सकती है 3 साल की जेल? यूपी पुलिस ने 30 पन्ने में गुनाह लिख दिया

Advertisement