The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Moto C Plus available at Rs 49...

7 हज़ार वाला Moto C Plus मोबाइल सिर्फ 500 रुपये में मिल सकता है

इससे पहले कि ऑफर ख़त्म हो जाए, ,फटाफट ये जान लो कैसे मिलेगा?

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
पंडित असगर
2 जुलाई 2017 (Updated: 2 जुलाई 2017, 07:36 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मोबाइल ले लो मोबाइल. सात हज़ार वाला सिर्फ 5 सौ रुपये में. मोबाइल ले लो मोबाइल...!

अगर डिजिटल ज़माना न होता तो ऐसे ही आवाज़ गांव की पैठ. शहरो की मार्केट में लग रही होती. या फिर कबाड़ी की तरह आवाज़ आ रही होती, 'टूटे-फूटे टीन, प्लास्टिक से नारियल बदल लो.' ऐसी बदलने का ऑफर फ्लिपकार्ट पर चल रहा है. खबर पक्की है. मोटो सी प्लस (Moto C Plus) पर एक्सचेंज ऑफर है. और ये ऑफर सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही है. 7 हज़ार वाला मोबाइल 5 सौ रुपये में दिया जा रहा है. 500 ररुपये में कैसे मिलेगा ये जान लो. Lenovo ने इंडिया में मोटो सी प्लस स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च किया था. यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर 6,999 रुपये में मिलता है. इसके लिए अब एक्सचेंज ऑफर पेश किया गया है. ये ऑफर सबके लिए नहीं है. अलग-अलग शर्तों के साथ कीमत में छूट दी जा रही है. ज्यादा से ज्यादा छूट 6,500 रुपये की मिल सकती है. अगर इतनी छूट मिलती है. तो ये स्मार्टफोन सिर्फ और सिर्फ 499 रुपये कीमत का ही रह जाएगा. लेकिन एक्सचेंज करने पर आपको 100 रुपये का पिकअप चार्ज भी देना पड़ेगा. मोटो सी प्लस के फाइन गोल्ड, पर्ल व्हाइट और स्टारी ब्लैक कलर वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं. इन सभी पर एक्सचेंज ऑफर चल रहा है. इस ऑफर के तहत मिलने वाली छूट आपके स्मार्टफोन पर डिपेंड करेगी. इसके अलावा एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करके भी कीमत में 5 फीसदी अलग से छूट पा सकते हैं. इस ऑफर के लिए रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की गई है. कस्टमर को 30 जीबी अतिरिक्त 4जी डेटा भी मिलेगा. आईफोन एसई एक्सचेंज करने पर 2,500 रुपये और आईफोन 5एस एक्सचेंज करने पर 4,050 रुपये, नेक्सस 6पी एक्सचेंज करने पर 6,200 रुपये और वीवो एक्स6एस प्लस एक्सचेंज करने पर आपको 6,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.

क्या हैं मोटो सी प्लस की खूबियां

मोटो सी प्लस में 5 इंच का एचडी 720 पिक्सल डिस्प्ले है. प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ है. इस हैंडसेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर एमटी 6737 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है, जिसे और भी बढ़ाया जा सकता है. रैम 2 जीबी है. बैटरी इतना चलेगी कि ग्राहकों को पूरे दिन इस फोन को चार्ज करने के लिए परेशान नहीं होना होगा. क्योंकि इसमें 4000 एमएएच की बैटरी लगी है. मोबाइल का वज़न 162 ग्राम है.
ये भी पढ़िए :

दौड़ लगाओ, एमेज़ॉन पर मिल रहा है One Plus 5

ऐमजॉन पर 94% डिस्काउंट पर मिल रहा है ये मोबाइल, लेओगे?

जब मम्मी कहती थीं, ‘तुम्हारे फोन में आग लगे’, सही कहती थीं

घर वालों की बंदिशों से परेशान युवा का अपने मम्मी-पापा को खुला खत

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement