The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Morbi cable bridge collapse ol...

मोरबी हादसा: पुल को हिलाते, लातें मारते युवकों के वायरल वीडियो का सच

वीडियो देख कुछ लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि ये गुजरात को बदनाम करने की साजिश है.

Advertisement
old video of youth kicking morbi bridge cable
मोरबी ब्रिज पर केबल पर लात मारते युवाओं का एक वीडियो वायरल हो रहा है (वीडियो का स्क्रीनशॉट)
pic
सुरभि गुप्ता
31 अक्तूबर 2022 (Updated: 31 अक्तूबर 2022, 10:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज गिरने (Morbi cable bridge collapse) के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ब्रिज पर खड़े कुछ युवक उसे जोर से हिलाते, उसकी केबल को पैर से मारते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर करते हुए कई लोगों ने ये दावा किया है कि ये वीडियो 30 अक्टूबर की शाम ब्रिज गिरने से पहले का है. वीडियो के आधार पर ये भी दावा किया जा रहा है कि इस तरह की हरकत की वजह से ये हादसा हुआ.

मोरबी ब्रिज के केबल को लात मारते युवकों का वीडियो वायरल

बीजेपी के एक कार्यकर्ता अरुण यादव ने 30 सेकेंड का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया,

#Morbi ब्रिज में दुर्घटना से पहले कुछ युवकों का झुंड केबल को पैरों से मार रहा है.

लगता है गुजरात को बदनाम करने की साजिश है, इनको तुरंत गिरफ्तार किया जाए.

इस वीडियो को शेयर करते हुए कई लोगों ने मोरबी हादसे को षड्यंत्र बताया है.

बीजेपी कार्यकर्ता प्रीति गांधी ने भी यही वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया,

यह भयावह है! #MorbiBridge के ढहने से पहले कुछ युवकों को कैमरे में केबलों को लात मारते हुए देखा गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने भी इसकी पुष्टि की है.

मैं सीएम @Bhupendrapbjp और गृहमंत्री @sanghaviharsh से मामले की गहन जांच का अनुरोध करती हूं.

वीडियो पुराना है

हालांकि ब्रिज के केबल को लात मारने वाला जो वीडियो 30 अक्टूबर, 2022 की शाम का बता कर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, इंडिया टुडे फैक्ट चेक के मुताबिक वो वीडियो कुछ दिन पहले का हो सकता है. लेकिन वो हादसे से ऐन पहले का वीडियो नहीं है. कुछ बातें आम नज़रें भी पकड़ सकती हैं. घटना रात में हुई और वीडियो में काफी उजाला नज़र आ रहा है. फिर पुल के नीचे नदी जलकुंभी से पटी नज़र आ रही थी. जबकि हादसे के वीडियो में साफ नज़र आता है कि पुल साफ पानी में गिरा.  

पुल के नीचे नदी पर जलकुंभियां साफ दिख रही हैं.
चश्मदीदों का बयान- हादसे से पहले पुल को हिला रहे थे कुछ लोग

मोरबी ब्रिज हादसे के चश्मदीदों का कहना है कि जिस वक्त केबल पुल टूटकर गिरा उस वक्त वहां काफी भीड़ थी. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक एक चश्मदीद ने बताया कि ब्रिज पर मौजूद लोग पुल को हिला-हिलाकर झूला झूलने में लगे थे और शायद इसी वजह से पुल टूट गया. अहमदाबाद के रहने वाले विजय गोस्वामी ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ पुल पर गए थे लेकिन बीच रास्ते से ही लौट आए थे. उनका कहना है कि कुछ लोगों ने पुल को हिलाना शुरू कर दिया था, जिससे वो लोग डर गए थे. 

वीडियो- गुजरात पुलिस ने गरबा के बीच पत्थर चलाने वाले आरोपियों के साथ क्या किया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement