The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • MLC and BJP Leader Pravin Darekar and Congress leader Nagama said why NCB has still not issued summon to Kangana Ranaut on drugs case

अब बीजेपी नेता भी क्यों करवाना चाह रहे कंगना की ड्रग्स जांच?

कहा, कानून सभी के लिए बराबर है

Advertisement
Img The Lallantop
कंगना रनौत- फोटो- इंस्टाग्राम
pic
मेघना
24 सितंबर 2020 (Updated: 24 सितंबर 2020, 12:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
NCB यानी नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह को समन भेजे हैं. इन सभी एक्ट्रेस को बयान दर्ज कराने के लिए NCB के सामने पेश होना होगा. सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े केस में एनसीबी के इस एक्शन के बाद बॉलीवुड में जैसे भूचाल आ गया है. लोग अब NCB से ये सवाल भी कर रहे हैं कि अभी तक कंगना रनौत को समन क्यों नहीं भेजा गया? जबकि एक्ट्रेस ने खुद कबूला था कि वो ड्रग्स लेती थीं. इसे लेकर लगातार बहस हो रही है. अब कांग्रेस ही नहीं, बीजेपी के नेताओं ने भी सवाल उठा दिए हैं. महाराष्ट्र विधान परिषद यानी एमएलसी और बीजेपी के नेता प्रवीण दारेकर ने कहा कि अगर कंगना ड्रग एडिक्ट हैं तो नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को उनके खिलाफ भी जांच करनी चाहिए. प्रवीण दारेकर ने कहा,
"अगर कंगना ने कहा है कि उन्हें किसी भी तरह के मादक पदार्थ की लत थी तो एनसीबी को जांच करनी चाहिए. हमारे देश में कानून सभी के लिए एक है."
कांग्रेस की नेता और पूर्व एक्ट्रेस नगमा ने एनसीबी पर सवाल उठाए. उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो भी शेयर की, जिसमें एक तरफ आईपीएस गुप्तेश्वर पांडे और दूसरी तरफ डायरेक्टर अनुराग कश्यप, दिया मिर्ज़ा और दीपिका पादुकोण नज़र आ रही हैं. नगमा ने ट्वीट किया,
एनसीबी ने कंगना रनौत को समन क्यों नहीं भेजा है? जिन्होंने खुद ये स्वीकार किया है कि वो ड्रग्स लेती थीं. अगर वह सिर्फ वॉट्सऐप चैट के आधार पर किसी एक्ट्रेस को समन भेज सकता है?? मीडिया में सूचनाएं लीक करके वो बॉलीवुड एक्ट्रेस की छवि खराब क्यों कर रहा है?
कंगना के वीडियो में क्या था, जान लीजिए कुछ दिनों पहले कंगना के एक वीडियो की खूब चर्चा हुई थी. ‘फिल्म फेयर’ के एक पुराने आर्टिकल की मानें तो कंगना ने अपने वीडियो में ड्रग्स लेने की बात कबूली थी. आर्टिकल में दावा किया गया कि कंगना रनौत की टीम ने कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. इसमें कंगना ने कहा था,
‘दोस्तो, मैं 15-16 साल की थी, जब अपने घर से भागकर करियर बनाने आई थी. मुझे ऐसा महसूस हो रहा था कि मैं सारे सितारे अपने हाथों में भर लूंगी. घर छोड़ने के बाद मैं फिल्म स्टार बन गई लेकिन डेढ़-दो साल ड्रग्स एडिक्ट भी रही.’
हालांकि सोशल मीडिया पर अब कंगना का ऐसा कोई वीडियो नहीं दिख रहा. कंगना के बॉयफ्रेंड रह चुके अध्ययन सुमन ने भी एक पुराने इंटरव्यू में दावा किया था कि कंगना, ड्रग्स लेती थीं. अध्ययन का ये भी आरोप था कि कंगना ने उन्हें भी ड्रग्स लेने पर मजबूर किया था. इसके बाद महाराष्ट्र कांग्रेस ने कंगना से जुड़े कथित ड्रग लिंक की जांच की मांग की थी। कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा था कि कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें कंगना ने माना है कि वह ड्रग लेती हैं। कंगना ने किया था चैलेंज कंगना ने इस मामले पर मुंबई पुलिस और एनसीपी के नेता अनिल देशमुख को संबोधित करते हुए ट्वीट किया था. इसमें लिखा था,
प्लीज़ मेरा ड्रग टेस्ट कीजिए, मेरे कॉल रिकॉर्ड्स की जांच कीजिए, अगर आपको ड्रग्स पैडलर्स को लेकर मुझसे कोई भी लिंक मिलता है तो मैं अपनी गलती मान लूंगी और हमेशा के लिए मुंबई छोड़ दूंगी. आपसे मिलने के लिए इच्छुक हूं.
रिया चक्रवर्ती से पूछताछ में आए नाम? बॉलीवुड एक्ट्रेस के नाम आने के पीछे मीडिया में एनसीबी का हवाला देकर दावा किया जा रहा था कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में इनके बारे में बताया था. हालांकि रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने गुरुवार को दावा किया कि रिया ने पूछताछ के दौरान किसी भी दूसरे कलाकार का नाम नहीं लिया. रिया इन दिनों जेल में हैं.

वीडियो: रिया जेल से छूट मांगने गईं, लेकिन कोर्ट से बड़ा झटका लग गया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement