एक्टर-डायरेक्टर रोहित रॉय पर लगा यौन शोषण का आरोप, उन्होंने जवाब दिया है
एक 16 साल की लड़की के मुताबिक रोहित की पत्नी पास के कमरे में थी, पर वे नहीं माने.
Advertisement

टीवी शो 'सरकार' (2005) के एक सीन में अपने भाई रोनित रॉय और दिव्या सेठ के साथ रोहित रॉय.

रोहित और उनके बड़े भाई रोनित रॉय. 90s का गाना है - 'फर्स्ट टाइम देखा तुझे लव हो गया'. ये 'जान तेरे नाम' फिल्म का गाना है जिसमें रोनित लीड हीरो थे. बाद में कई फिल्में की. उनके मुकाबले रोहित का करियर कमजोर रहा (फोटो: ट्विटर)
कौन हैं रोहित रॉय? ऐक्टर हैं. फिल्मों और सीरियल्स में काम किया है. स्वाभिमान सीरियल आता था एक. उसमें ऋषभ मल्होत्रा बने थे. अभी रितिक रोशन की फिल्म आई थी काबिल, उसमें विलन थे ये. इनके बड़े भाई हैं रोनित रॉय. कसौटी जिंदगी के ऋषभ बजाज. रोहित रॉय की पत्नी मानसी जोशी रॉय भी ऐक्ट्रेस हैं. 90 के दशक में सोनी टीवी पर एक सीरियल आता था- साया. उसमें थीं मानसी. उसमें सुधा का किरदार मानसी ने ही किया था.
क्या इल्जाम लगा है इन पर? आरोप लगाने वाली लड़की ने अपना नाम नहीं बताया है. पत्रकार पॉलोमी दास ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें डाली हैं. उनका कहना है कि एक लड़की ने उन्हें मेसेज करके बताया कि जब वो 16 साल की थी, तब से ही रोहित रॉय ने लगातार उसका हैरेसमेंट किया. लड़की ने लिखा है-Anonymous account from a woman who's been persistently harassed by actor Rohit Roy (@/rohitroy500) since she was 16. The clincher? He hasn't yet stopped preying on her.
Cc: @weeny
@AnooBhu
pic.twitter.com/JK24B3W8PH
— Poulomi (@PouloCruelo) October 9, 2018
जब मैं 16 साल की थी, तब से ही उसने मुझे सजेस्टिव मेसेजस भेजे. मुझे नहीं समझ आ रहा था कि क्या करूं. मैंने ऐसे जताया कि मुझे उसके इशारे समझ नहीं आए हैं. उसके बाद उसने कई बार मुझे तंग किया. कोशिश की कि मैं उसे किस करूं. उसकी पत्नी बगल वाले कमरे में थी. तब भी उसने ऐसा किया. मैं एक स्कूल में नौकरी लेने की कोशिश कर रही थी. तब उसने मुझे अपने ऑफिस बुलाया. मैं गई नहीं. अगर वो मेरे साथ ये सब कर सकता है, तो उसने जाने औरों के साथ क्या कुछ किया हो.

ये दृश्य है 90s में आने वाले सीरियल 'स्वाभिमान' का. डायरेक्ट किया था महेश भट्ट ने. इसमें रोहित रॉय ऋषभ मल्होत्रा बने थे. एक लीड कैरेक्टर था उनका. ये शायद पहला सीरियल था भारत का, जिसने 500 एपिसोड पूरे किए थे.
रोहित ने क्या कहा है? रोहित ने इन आरोपों पर कुछ पत्रकारों से बात की. उन्होंने खुद को निर्दोष बताया. कहा-
ये मैं नहीं हो सकता. मुझे लगता है कि कुछ तो गड़बड़ हुई है. मैंने वो मेसेज देखे. मैंने नहीं लिखा है वो सब. मैं जानना चाहूंगा कि वो किसने लिखा है. मैं जानना चाहता हूं कि अपनी जिंदगी में मैंने किसे हैरेस किया है. प्लीज ये पता कीजिए और मुझे भी बताइए.
अपने ट्विटर हैंडल पर रोहित ने इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. बस एक ट्वीट को रिट्वीट किया है. इसमें किसी ने उन पर भरोसा जताया है. लिखा है कि उसे विश्वास है रोहित ने ऐसा कुछ नहीं किया होगा.Thank you :-) https://t.co/OqFmHaNVVL
— Rohit Roy (@rohitroy500) October 10, 2018
पढ़ेंः #MeToo इंडिया की लिस्टः वो सब सेलेब्रिटी जिन पर यौन शोषण के इल्जाम लगे हैं
मी टू में नाम आने वाले लोगों पर आरोप और उनकी सफाई
विंता नंदा ने 'संस्कारी' आलोक नाथ पर लगाया रेप का इल्जाम
आलोक नाथ पर पार्टी में बुलाकर घर छोड़ने के बहाने रेप का आरोप