The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • meerut urination case abducted 12th class student beaten urinated on face viral video

मेरठ में छात्र पर पेशाब करने वाला गिरफ्तार, आरोपियों के बारे में क्या-क्या पता चला?

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से सीधी पेशाबकांड के जैसी घटना सामने आई है. आरोपियों ने दिवाली के अगले दिन एक 12वीं कक्षा के छात्र का अपहरण किया. उसके साथ मारपीट की, उसके चेहरे पर पेशाब की. उन्होंने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया.

Advertisement
A 12th-class student from UP's Meerut was abducted, beaten and urinated on his face.
मेरठ के एक 12वीं के छात्र को अगवा कर मारपीट और उसके चेहरे पर पेशाब करने का वीडियो वायरल है. (फोटो क्रेडिट -इंडिया टुडे)
pic
प्रज्ञा
27 नवंबर 2023 (Updated: 27 नवंबर 2023, 06:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी के मेरठ में पेशाब कांड के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अबतक 3 आरोपी पकड़े जा चुके हैं. इस मामले में 4 नामजद आरोपी अब भी फरार हैं. बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्र घटना के बाद से सदमे में है. 

मेरठ पेशाबकांड

26 नवंबर को मेरठ जिले से भी सीधी पेशाबकांड के जैसी घटना सामने आई है. यहां एक 12वीं कक्षा के छात्र को अगवा कर लिया गया. उसके साथ मारपीट की. उसके चेहरे पर पेशाब की और इस पूरी घटना का वीडियो बनाया गया. आरोपियों ने ही इस वीडियो को वायरल कर दिया है.

इंडिया टुडे से जुड़े उसमान चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना मेरठ के जागृति विहार एक्सटेंशन इलाके की है. छात्र दिवाली के अगले दिन 13 नवंबर को अपनी मौसी के घर मिठाई देने जा रहा था. आरोप है कि कुछ युवकों ने उसे अगवा कर लिया. फिर वे उसे जागृति विहार के सुनसान रास्ते पर ले गए.

आरोपियों ने पीड़ित को बहुत मारा. इस घटना का वीडियो बनाया. पीड़ित बचने की कोशिश करता रहा. लेकिन आरोपी उसे मारते रहे. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक आरोपी ने पीड़ित के मुंह पर पेशाब की. वहीं, दूसरा आरोपी उसके साथ मारपीट कर रहा है.

छात्र के गायब होने पर उसके परिवारवालों ने पहले तो उसे ढूंढने की कोशिश की. वे रात भर उसे ढूंढते रहे. लेकिन वो नहीं मिला. अगले दिन 14 नवंबर की सुबह वो अपने घर पहुंचा. यहां उसने अपने घरवालों को पूरी घटना बताई. घरवालों ने आरोप लगाया है कि वे तुरंत पुलिस के पास गए और शिकायत की. लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.

ये भी पढ़ें- मेरठ में दलित को मारकर पेड़ पर टांग दिया गया

इसके बाद 16 नवंबर को वे दोबारा पुलिस अधिकारियों से मिले. तब जाकर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज की. परिवार के लोगों ने ये भी आरोप लगाया है कि पुलिस ने बहुत हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. छात्र का अपहरण हुआ था, लेकिन FIR में अपहरण की धाराएं नहीं लगाई गईं.

मेरठ पुलिस ने इस मामले में कुल 7 लोगों को नामजद किया है. इन आरोपियों के नाम अवी शर्मा, आशीष मलिक, राजन, मोहित ठाकुर हैं. इनके अलावा तीन आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है. इस मामले में पहले IPC की धारा 147, 323, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं, 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था.

ये भी पढ़ें- मेरठ: इलाज कराने आए मरीज को स्ट्रेचर से बांधकर रखा

अब वीडियो सामने आने के बाद, इस मामले में IPC की सार्वजनिक स्थल पर अश्लील हरकतों के जरिए अपमानित करने की धारा 294 भी जोड़ी गई है. साथ ही 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. कुल मिलाकर अब तक 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

मेरठ सिटी SP पीयूष सिंह ने इस बारे में बताया,

"इस मामले में पहले ही मेडिकल थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई थी. वहीं, एक मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा अब 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. शिकायत में शामिल 4 नामजद आरोपियों में से 3 की गिरफ्तारी हो चुकी है. साथ ही, चौथे आरोपी की तलाश जारी है."

पीयूष सिंह ने आगे ये भी बताया कि इस मामले में IPC की धारा 294  भी जोड़ी गई है. पीड़ित छात्र के परिवार की शिकायत के आधार पर ही FIR दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें - दिल्ली- मेरठ 'एक्सप्रेस वे' पर भीषण सड़क हादसा

वीडियो: सीधी पेशाबकांड के पीड़ित आदिवासी इस हाल में मिले, शिवराज सरकार के वादों की पोल खुल गई

Advertisement