Shahrukh Khan ने अपने एक्टिंग करियर के शुरुआत दिनों में टीवी सीरियल Fauji मेंकाम किया था. इस सीरियल में किरण कोचर का किरदार निभानेवालीं एक्टर Amina Shervaniने शाहरुख के बारे में कुछ अनसुने किस्से सुनाए हैं. उन्होंने बताया कि शाहरुख काचेहरा-मोहरा देखकर उन्होंने शाहरुख की मां से क्या कहा था. देखिए वीडियो.