The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Patient Dies In Meerut Hospita...

मेरठ: इलाज कराने आए मरीज को स्ट्रेचर से बांधकर रखा, बेड के नीचे तड़प-तड़प कर मरा

उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल का मामला. अस्पताल के दो वार्ड बॉय सस्पेंड किए गए हैं.

Advertisement
Meerut Medical College Viral Video
मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज. (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
मुरारी
5 अगस्त 2022 (Updated: 5 अगस्त 2022, 08:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश का मेरठ (Meerut). यहां का लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज. अस्पताल (Hospital) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक मरीज अपने बेड के नीचे पड़ा हुआ है और फिर वो तड़प-तड़पकर दम तोड़ देता है. वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन पर बहुत से सवाल उठ रहे हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े उस्मान चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल में सोनू नाम के व्यक्ति की मौत हुई. आरोप है कि इलाज के दौरान सोनू को स्ट्रेचर से बांधकर रखा गया. ये भी आरोप है कि उनकी लाश सात घंटे तक जमीन पर पड़ी रही. किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने की बात कही है. लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर आरसी गुप्ता ने बताया कि सोनू मानसिक रूप से बीमार थे. उन्होंने बताया कि सुबह सोनू की मौत हो गई थी. प्रिसिंपल ने ये भी बताया कि शव को ले जाने में देर हो गई थी.

कर्मचारियों को निकाला, वेतन काटा

रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में कार्रवाई करते हुए अस्पताल प्रशासन ने संविदा पर नियुक्त हुए दो वार्ड बॉय निकाल दिए हैं. वहीं एक स्थाई कर्मचारी पर मामूली कार्रवाई की गई है. वहीं चार स्टाफ नर्स के एक-एक दिन का वेतन काटा गया है. वहीं इनचार्ज से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

उधर प्रिंसिपल ने बताया कि इस पूरे मामले को बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है और आगे जिस भी तरह की कार्रवाई की जरूरत पड़ेगी, वो की जाएगी. उन्होंने कहा कि पहली नजर में जिन लोगों को दोषी पाया गया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.

वीडियो- बिहार के अस्पताल में डिलीवरी के बाद मां और बच्ची के शरीर को तेल की जगह एसिड से साफ कर दिया गया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement