चलती ट्रेन में दवा चाहिए थी, दवा दुकानदार ने दिल लूटने वाला काम कर दिया!
सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है.

मेंदाता अस्पताल के डॉक्टर ने एक किस्सा शेयर किया है. किस्सा ये कि मथुरा स्टेशन पर दो मिनट के स्टॉप में भी एक मेडिकल स्टोर का बंदा दौड़ता हुआ, दवा पकड़ाई, कोई अतिरिक्त पैसा नहीं लिया, अलबत्ता दुआ देकर चला गया.
डॉक्टर अरविंद सिंह सोइन सुबह की ट्रेन से दिल्ली से रणथंभौर जा रहे थे. लेकिन रास्ते में उनके एक साथी की तबीयत खराब हो गई. उन्हें दवा की जरूरत थी. लेकिन दवाएं उनके पास थी नहीं.
ट्रेन का अगला स्टॉप मथुरा था. अरविंद सिंह ने गूगल पर सर्च किया कि मथुरा स्टेशन के पास कोई मेडिकल स्टोर है क्या? उन्होंने कई दुकानों में फोन किया कि क्या वो स्टेशन आकर दवा दे सकते हैं. कुछ देर बाद वो अपने प्रयास में सफल हुए. प्रेम नाम के एक शख्स ने कहा कि वो स्टेशन आकर दवा पहुंचा देंगे.
डॉ. अरविंद ने उन्हें अपनी ट्रेन का कोच नंबर और ट्रेन के पहुंचने का समय बताया. इस उम्मीद के साथ कि वो दवा लेकर आ जाएंगे.
अरविंद आगे कहते हैं कि मथुरा में ट्रेन को सिर्फ दो मिनट रुकना था. ट्रेन पहुंची तो गेट पर वो इसी उम्मीद के साथ गए थे कि प्रेम दवा लेकर आ रहे होंगे.
कोच के गेट पर पहुंचे तो सामने एक शख्स तेजी से चलता हुआ आ रहा था. वो प्रेम ही थे और उनके हाथ में थी दवाएं. अरविंद कहते हैं कि उन्होंने दवा ली और उसके पैसे दिए. इसके बाद उन्होंने कोशिश की कि वो कुछ और पैसे दे दें क्योंकि प्रेम खुद के खर्च पर दवा लेकर स्टेशन आए थे.

इस पर प्रेम ने डॉ. अरविंद को जवाब दिया. प्रेम ने क्या इसे अरविंद ने अपने अगले ट्वीट में बताया.
“ट्रेन प्लेटफॉर्म से छूट चुकी थी. प्रेम ने कहा, मैं ये पैसे नहीं ले सकता. बस उम्मीद करता हूं कि आपके दोस्त जल्द ठीक हो जाए.”

अपने इसी ट्वीट में डॉ. अरविंद कहते हैं- पूरी तरह एक अजनबी की ये भावना, दिल को छू गई. भारत जैसी कोई जगह नहीं और भारतीय होने जैसा कोई एहसास नहीं!
कौन हैं अरविंद सिंह सोइन?डॉ. अरविंद सिंह सोइन देश के जाने माने लिवर सर्जन हैं. गुड़गांव के मेदांता अस्पताल से जुड़े हुए हैं. बताया जाता है कि उनके नाम देश में सबसे ज्यादा लिवर ट्रांस्प्लांट करने का रिकॉर्ड और दुनिया में वो सबसे ज्यादा लिवर ट्रांस्प्लांट करने के मामलों में दूसरे नंबर पर आते हैं. डॉ. अरविंद को पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है.
बैलगाड़ी खींचती विधवा मां की मदद का ये Video Viral